शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ED ने जारी किया समन, जानें क्या है पूरा मामला?
ईडी ने संजय राउत की पत्नी को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, एचडीआईएल के वाधवा बंधुओं को पीएमसी बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. वाधवा बंधुओं के करीबी प्रवीण राउत से भी पूछताछ हो चुकी है. प्रवीण राउत की पत्नी के बैंक अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में करीब 55 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए. ईडी इसी के बारे में जानना चाहती है.

मुंबई: शिवसेना नेता और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर 29 दिसंबर को कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला एचडीआईएल से संबंधित है. एचडीआईएल के वाधवा बंधुओं को पीएमसी बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच शुरुआत में ईओडब्ल्यू कर रही थी लेकिन बाद में यह मामला ईडी के हाथों में चला गया.
वाधवा बंधुओं के करीबी माने जाने वाले प्रवीन राउत से पूछताछ की जा चुकी है. प्रवीण संजय राउत के भी करीबी दोस्तों में से एक हैं. दरअसल, प्रवीण राउत की इससे पहले पूछताछ ईओडब्ल्यू की ओर से की जा चुकी है. मुंबई के गोरेगांव इलाके में री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट जो एचडीआईएल की ओर से किया जा रहा था उसमें आर्थिक अनियमितता सामने आई और इस संदर्भ में वाधवा बंधुओं को गिरफ्तार भी किया गया था.
प्रवीण राउत की पत्नी के अकाउंट से वर्षा राउत के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए
सूत्रों के मुताबिक, प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत के अकाउंट से करीब 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए. यह पैसे क्यों ट्रांसफर किए गए, इस बारे में वर्षा राउत से ईडी जानकारी चाहती है. यही वजह है की वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन किया है. संजय राउत ने 2016 में अपने राज्यसभा चुनाव के वक्त जो शपथ पत्र दिया था उसमें भी माधुरी से वर्षा राउत के अकाउंट में 55 लाख रुपये लोन लेने का जिक्र मिलता है.
कांग्रेस के स्थापना दिवस से एक दिन पहले राहुल गांधी विदेश रवाना, सुरजेवाला ने दी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























