मोदी के मंत्री हर्षवर्धन की 'रामलीला', बने राजा जनक
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन शुक्रवार शाम लवकुश रामलीला में राजा जनक की भूमिका में दिखे. रामलीली में राजा जनक का किरदार निभा कर वह बेहद खुश थे और इसे अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि यह पल उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा.

नई दिल्ली: केंद्रीय केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री और चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन शुक्रवार शाम लवकुश रामलीला में राजा जनक की भूमिका में दिखे. रामलीली में राजा जनक का किरदार निभा कर वह बेहद खुश थे और इसे अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि यह पल उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा.
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ''शुक्रवार को दिल्ली के लवकुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. मेरा बचपन लालकिला और चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा.''
शुक्रवार को दिल्ली के #लवकुशरामलीलाकमेटी में माता #सीता के पिता राजा #जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला।मेरा बचपन #लालकिला व #चांदनी_चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है,लेकिन #रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा #RamLeela @BJP4India pic.twitter.com/riCNDoguPJ
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
उन्होंने आगे कहा, "राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ. यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया. भगवान श्रीराम ने हमें धर्म का अनुसरण करते हुए जीने की प्रेरणा दी है. मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में उनका जीवन हम सभी को त्याग और मर्यादाओं के पालन की सीख देता है. रामलीला में राजाजनक का किरदार निभाकर भारत की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से रूबरु होने का मौका मिला."
#राजा_जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। यह शायद #मर्यादापुरुषोतमश्रीराम और माता #सीता के आर्शीवाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया। #RamLeela #रामलीला @BJP4India pic.twitter.com/JKjOgQZVzT
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "भगवान श्रीराम हम सब के रोम-रोम में बसते हैं. श्रीराम इस देश के प्राण हैं. वो इस देश की आत्मा हैं. हमने अपने जीवन में यह हमेशा महसूस किया है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आज मैंने भगवान श्रीराम को जितना नजदीक पाया वो मेरे लिए जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है.''#भगवान #श्रीराम हम सब के रोम-रोम में बसते हैं। श्रीराम इस देश के प्राण हैं। वो इस देश की आत्मा हैं। हमने अपने जीवन में यह हमेशा महसूस किया है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आज मैंने भगवान श्रीराम को जितना नजदीक पाया वो मेरे लिए जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। #RamLeela #रामलीला @BJP4Delhi pic.twitter.com/iTdIWyoZEL
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 12, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























