अहमदाबाद के इंडिया रोड शो में ट्रंप देखेंगे मिनी भारत की झांकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आएंगे. उनके स्वागत के लिए गुजरात के अहमदाबाद में भव्य तैयारी की जा रही है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी करीब 36 घण्टे की भारत यात्रा में मिनी भारत से रूबरू होंगे. अहमदाबाद में एयरपोर्ट से स्टेडियम तक होने वाले स्वागत समारोह को लेकर ट्रम्प अगर उत्सुक हैं तो वहीं भारत ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. अहमदाबाद की सड़कों पर होने वाले स्वागत को इंडिया रोड शो का नाम दिया गया है.
विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति संयुक्त रूप से नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे जो हाऊडी मोदी जैसा अयोजन होगा. राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत सत्कार हवाई अड्डे पर उतरने के साथ ही शुरू हो जाएगा. इसके अलावा हवाई अड्डे से स्टेडियम तक पूरे रास्ते पर जहां दोनों तरफ लोग राष्ट्रपति ट्रम्प की भारत यात्रा में उनका स्वागत करेंगे. वहीं रास्ते में 28 जगहों पर भारत के 28 राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां भी देख सकेंगे.
पहली बार साबरमती के गांधी आश्रम जा रहे राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए अहमदाबाद के सुभाष पुल से आगे महात्मा गांधी के जीवन व सन्देश पर आधारित झांकियां भी तैयार की जा रही हैं. इतना ही नहीं जब राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी का काफिला अहमदाबाद की सड़कों पर इंडिया रोड शो की सांस्कृतिक झांकियां देखते आगे बढ़ रहे होंगे तो इसका सीधा प्रसारण मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में बैठे करीब सवा लाख लोग भी देख सकेंगे.
इस बीच सरकारी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रम्प भारत दौरे से पहले जिस तरह बार-बार अपने स्वागत के लिए अहमदाबाद में 70 लाख लोगों के जमा होने का हवाला दे रहे हैं उसमें आंकड़े पढ़ने की बजाए उनकी उत्सुकता के तौर पर देखा जाना चाहिए. लाख और मिलियन के फेर में बात भले ही कुछ उलझ गई हो लेकिन इतना साफ है कि हाऊडी मोदी जैसे आयोजन ने ट्रम्प की उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं. वैसे भी लाखों की भीड़ के साथ आयोजन करना भारत में जहां सामान्य बात हो सकती है वहीं किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए 50 हज़ार की सभा भी एक बड़े आंकड़े की अहमियत रखती है.
महत्वपूर्ण है कि सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुए आयोजन में राष्ट्रपति ट्रम्प भी शरीक हुए थे. इस कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी 50 हज़ार लोग शामिल हुए थे. यह अमेरिका में किसी भी विदेशी राजनेता का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम था. ऐसे में तैयारी है कि अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के सहारे अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए भी विदेशी धरती पर सबसे बड़ी जनसभा को सम्बोधित करने का मौका दिया जाए.
ट्रंप की यात्रा से पहले नौसेना के लिए एंटी सबमरीन हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए CCS ने दी मंजूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















