Karnataka CM Race: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पर कांग्रेस में मंथन जारी, जानिए कौन कितनी बार रह चुका है सीएम?
Karnataka Politics: कर्नाटक में कांग्रेस ने शानदार वापसी की है और अगले दो- तीन दिनों में तय हो जाएगा कि इस दक्षिण भारतीय राज्य में सीएम की कुर्सी पर पार्टी के कौन से नेता बैठेंगे.

Karnataka CM Race: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के किंग बनने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा को लेकर माथापच्ची जारी है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार से राहुल गांधी ने मुलाकात की है. दोनों नेताओं के साथ राहुल गांधी की ये मुलाकात अलग-अलग हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम के लिए सिद्धारमैया का नाम फाइनल है. वहीं डीके शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री पद और 6 पोर्टफोलियो ऑफर किए गए हैं. हालांकि, अभी इस पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. अगर सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो वो राज्य के 39वें मुख्यमंत्री होंगे और दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. आइए जानते हैं दक्षिण के इस राज्य में अब तक कौन कितनी बार सीएम की कुर्सी पर बैठा.
साल 1947 में देश के आजाद होने के बाद के चेंगलराय रेड्डी पहले मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद 1973 में मैसूर राज्य का नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया. कर्नाटक बनने के बाद देवराज उर्स पहले मुख्यमंत्री रहे. वहीं, बीजेपी की ओर से पहले मुख्यमंत्री के रूप में बीएस येदियुरप्पा को याद किया जाता है.
कौन कितनी बार रहा सीएम?
साल 1947 के अक्टूबर महीने में के चेंगलराय रेड्डी पहले मुख्यमंत्री बने. जो 30 मार्च 1952 तक अपनी सेवाएं देते रहे. इसके बाद के हनुमंथैया दूसरे सीएम बने जो 19 अगस्त 1956 तक अपने पद पर रहे. इसी साल कादिलाल मंजप्पा सीएम बने जो कुछ महीनों तक ही इस पद रहे. फिर एक 1 नवंबर 1956 को एस. निजलिंगप्पा ने कार्यभार संभाला और वो 16 मई 1958 तक इस पर रहे.
इसके बाद बीडी जत्ती ने लगभग चार साल तक अपनी सेवाएं देते रहे. 14 मार्च 1962 को एसआर कांती सीएम बने और 20 जून 1962 तक वो इस पद पर रहे. 21 जून 1962 को एस निजलिंगप्पा सीएम बने और 28 मई 1968 तक वो इस पद पर रहे. 29 मई 1968 को वीरेंद्र पाटिल राज्य के नए मुख्यमंत्री बने और 18 मार्च 1971 तक वो इस पद पर रहे.
इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया और 19 मार्च 1972 तक ये लागू रहा. फिर 20 मार्च 1972 को डी देवराज उर्स मुख्यमंत्री बने और वो 31 दिसंबर 1977 तक इस पद पर रहे. इसके बाद एक बार फिर राष्ट्रपति शासन रहा और 28 फरवरी 1978 को डी देवराज उर्स ने फिर एक बार मुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला. वो 7 जनवरी 1980 तक इस पर रहते हैं.
12 जनवरी 1980 को आर गुंडू राव सीएम पद संभालते हैं और वो 6 जनवरी 1983 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद 10 जनवरी 1983 को रामकृष्ण हेगड़े सीएम बनते हैं और 10 अगस्त 1988 तक इस पद पर रहते हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 13 अगस्त 1988 को एसआर बोम्मई सीएम बनते हैं और वो 21 अप्रैल 1989 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाता है.
फिर 30 नवंबर 1989 को वीरेंद्र पाटिल फिर एक बार मुख्यमंत्री बनते हैं. जो 10 अगस्त 1990 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद फिर एक बार राष्ट्रपति शासन लग जाता है. 17 1990 को एस बंगरप्पा सीएम बनते हैं और वो 19 नवंबर 1990 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद एम वीरप्पा मोइली सीएम पद को संभालते हैं और वो 11 दिसंबर 1994 तक अपनी जिम्मेदारी संभालते हैं. इसके बाद एचडी देवगौड़ा राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं जो 31 मई 1996 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद जेएच पटेल मुख्यमंत्री बनते हैं और वो 7 अक्टूबर 1999 तक इस पर रहते हैं.
11 अक्टूबर 1999 को एसएम कृष्णा कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनते हैं और 28 मई 2004 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद धरम सिंह सीएम बनते हैं और वो 28 जनवरी 2006 तक इस पद पर रहते हैं. फिर सत्ता परिवर्तन होता है और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी साल 2006 में सीएम बनते हैं और 8 अक्टूबर 2007 तक वो इस पद पर रहते हैं. इसके बाद फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाता है.
फिर 12 नवंबर 2007 को सत्ता परिवर्तन होता है और बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं और इसी साल 19 नवंबर तक ही वो अपनी सेवाएं दे पाते हैं. इसके बाद फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाता है. इसके बाद फिर 30 मई 2008 को बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बनते हैं 31 जुलाई 2011 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद 4 अगस्त 2011 को सदानंद गौड़ा को ये पद मिलता है और वो 12 जुलाई 2012 तक इस पद पर रहते हैं. फिर जगदीश शेट्टार सीएम की कमान संभालते हैं और 12 मई 2013 तक इस पद पर रहते हैं.
13 मई 2013 को फिर सत्ता परिवर्तन होता है और कांग्रेस के सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनते हैं. वो 15 मई 2018 तक इस पद पर रहते हैं. इसके बाद एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होता है और 17 मई 2018 को बीएस येदियुरप्पा सीएम बनते हैं लेकिन ये कार्यकाल सिर्फ कुछ दिनों तक रहता है. इसके बाद 23 मई 2018 को जेडीएस के एचडी कुमार स्वामी फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं.
वो 23 जुलाई 2019 तक इस पद पर रहते हैं. 26 जुलाई 2019 में फिर एक बार बीएस येदियुरप्पा सीएम बनते हैं और 28 जुलाई 2021 तक वो इस पद पर रहते हैं. इसके बाद बसवराज बोम्मई इस पद पर आते हैं. अब फिर कांग्रेस की सत्ता राज्य में वापस आई है और मुख्यमंत्री कौन होगा अगले कुछ दिनों में मुहर लग जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























