उन्नाव कांड: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने की पीड़िता के अंतिम संस्कार की अपील
पीड़िता के परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया था. उनकी मांग थी कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने अंतिम संस्कार करने की अपील की है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने पीड़िता के परिवार से पीड़िता का अंतिम संस्कार करने की अपील की है. इसके साथ ही अब खबर आ रही है कि पीड़िता के परिवार वाले राजी हो गए हैं और थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले पीड़ित परिवार वाले इस मांग पर अड़े थे कि जब तक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आते हैं तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.
केशव प्रसाद मोर्य ने प्रियंका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार ने घटना के बाद से मुआवजे से लेकर हर संभव मदद की है और बाकी बची मांगों पर भी ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. इसलिए पीड़िता के परिवार को अब बेटी का अंतिम संस्कार कर देना चाहिए. सरकार पूरी तरह से पीड़िता के परिवार के साथ है.
केशव प्रसाद मोर्य ने प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा बीजेपी पर आरोपियों को बचाने के आरोपों से भी इनकार किया है. उन्होंने कहा बीजेपी कभी भी किसी अपराधियों को समर्थन नहीं देती है. मोर्य ने आगे कहा कि बीजेपी पर लगाए गए ये आरोप गलत हैं.
ये भी पढ़ें
उन्नाव: पीड़िता के परिवार को एक साल से प्रताड़ित कर रहे थे आरोपी- प्रियंका गांधी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















