Delta Plus Variant: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की चिंता, डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को बना सकता है खतरनाक
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने चेताया है कि अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो तीसरी लहर की संभावना बढ़ जाएगी, क्यंकि कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट इसे और भी भायवह बना सकता है. इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की दूसरी लहर के ढलते पड़ाव के साथ ही नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के खतरे को भांपते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सतर्क करते हुआ कहा कि हमें इसकी तैयारी रखनी चाहिए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहम मीटिंग में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जरूर दिशा निर्देश देते हुआ कहा कि हमने दो लहर देखीं हैं और हम अपनी तैयारियों को भी जानते हैं. अभी तीसरी लहर का खतरा बराबर बना हुआ है और कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर को और भी ज्याद गंभीर बना सकता है तो इसके लिए हमें पूरी तैयारी रखनी चाहिए.
पूर्व के अनुभव को समझ कर आगे बढ़ें
उद्धव ठाकरे ने सीनियर डॉक्टर्स और अधिकारियों के साथ एक अहम मीटिंग में कहा कि हमें राज्य के ग्रामीण और शहरी दोनो ही क्षेत्रों में दवाईयों और जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करानी चाहिए जिससे किसी भी तरह की समस्या का सामना किया जा सके और लोगों को सही वक्त पर इलाज पहुंचाया जा सके.
अधिकारियों ने भी जताई चिंता
मीटिंग के दौरान राज्य के सीनियर स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी कहा कि पहली लहर के मुकबाले दूसरी लहर में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई तो इस डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते अगर तीसरी लहर आती है तो इस बार से दोगुने लोगों के प्रभावित होने की पूरी संभावना है.
तीसरी लहर बच्चों के लिए भी घातक होगी
आकंड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में पहली लहर में 19 लाख मरीज और दूसरी लहर में 40 लाख मरीज सामने आए. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि तीसरी लहर में ये तादाद मौजूदा मरीजों से दोगुनी हो सकती है जिसमें 10 प्रतिशत बच्चे भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने ये मीटिंग मौजूदा कोविड सुविधाएं रिव्यू करने के लिए की थी. जिसमें तीसरी लहर की आशंका पर भी विचार किया गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में है जहां महामारी ने सबसे ज्यादा प्रभावति किया.
टास्क फोर्स ने भी कमर कसी
महाराष्ट्र में महामारी की रोकथाम के लिए बनी टास्क फोर्स के मेंबर डॉ. राहुल पंडित का कहना है, “ तीसरी लहर को कैसे नियंत्रित करना है ये हमारे हाथ में है. हमें भीड़ वाली जगहों से बचना चाहिए, और दो मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर हमने आम सावधानियां नहीं बरती तो तीसरी लहर और भी बड़ी हो सकती है”. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने पर भी जोर दिया. साथ उंहोंने ये भी कहा कि पहली लहर ने जब महाराष्ट्र को हिट किया तब इसे रोकने के लिए हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं लेकिन हम आगे बढ़े और हमारी सुविधाएं काफी तेजी से बढ़ीं. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि देश में हो रहे वैक्सीनेशन का फायदा यहां भी होगा. उंहोंने कहा कि राज्य को अगस्त-सितंबर तक 42 करोड़ डोज़ मिलेंगी और इसका बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र वासियों को फायदा होगा.
ये भी पढें
दिल्ली: AIIMS के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 22 गाड़ियों ने पाया काबू
Monsoon Updates: UP में मानसून की दस्तक, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















