दिल्ली सरकार ने जारी किया पहला वैक्सीन बुलेटिन, 18-45 साल की आयु के लोगों के लिए वैक्सीन की कुल 2.74 लाख डोज बाकी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान में सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की कमी को बताया था. सरकार ने पहली बार दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी किया है. जिसमें दिल्ली को टीकाकरण अभियान से लेकर वैक्सीन से जुड़ा पूरा लेखा-जोखा मौजूद है.

कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को सुरक्षा कवच माना गया है. राजधानी दिल्ली में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से शुरू हो चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान में सबसे बड़ी अड़चन वैक्सीन की कमी को बताया था.
ऐसे में दिल्ली सरकार ने पहली बार दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी किया है. जिसमें दिल्ली को टीकाकरण अभियान से लेकर वैक्सीन से जुड़ा पूरा लेखा-जोखा मौजूद है. आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने रविवार को 'वैक्सीन बुलेटिन' जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर और तीसरी संभावित लहर को रोकने का वैक्सीनेशन ही एकमात्र तरीका है. इसके जरिये दिल्ली और देश की जनता को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी 'वैक्सीन बुलेटिन' के मुताबिक 9 मई तक वैक्सीन का आंकड़ा-
केंद्र सरकार द्वारा 45+, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए 9 मई तक दी गई कुल डोज़
को-वैक्सीन- 13,91,800
कोवीशील्ड- 29,28,690
कुल मिली डोज- 43,20,490
9 मई तक इसमें से वैक्सीनेशन में इस्तेमाल की गई डोज
को-वैक्सीन- 11,68,050
कोवीशील्ड- 26,85,250
कुल इस्तेमाल की गई डोज- 38,53,300
बाकी स्टॉक-
को-वैक्सीन- 2,23,750
कोवीशील्ड- 2,43,440
कुल बाकी स्टॉक- 4,67,190

राज्य सरकार को 18-45 साल के लोगों के लिए 9 मई तक सप्लाई की गई वैक्सीन का कुल डोज
को-वैक्सीन- 1,50,000
कोवीशील्ड- 4,00,000
कुल डोज- 5,50,000
9 मई तक इसमें से वैक्सीनेशन में इस्तेमाल की गई डोज
को-वैक्सीन- 1,02,020
कोवीशील्ड- 1,73,520
कुल डोज- 2,75,540
बाकी स्टॉक-
को-वैक्सीन- 47,980
कोवीशील्ड- 2,26,480
कुल बाकी स्टॉक- 2,74,460
दिल्ली में अब तक वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा-
दिल्ली में अब तक वैक्सीन लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या- 38,96,551
वैक्सीन की पहली डोज लेने वाले कुल लोगों की संख्या- 30,35,279
1- पहली डोज लेने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स- 2,37,294
2- पहली डोज लेने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स- 3,68,086
3- पहली डोज लेने वाले 45 साल से अधिक आयु वाले लोग- 21,28,788
4- पहली डोज लेने वाले 18-45 साल की आयु वाले लोग- 3,01,111
वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले कुल लोगों की संख्या- 8,61,272
वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या-
1- हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45+ आयु के लोगों के लिए 374 लोकेशन पर 470 सेंटर्स बनाये गए हैं, जिनकी क्षमता 58,000 है
2- 18-45 साल की आयु वालों के लिए 96 लोकेशन पर 394 सेंटर्स बनाये गए हैं, जिनकी क्षमता 59,100 है
दिल्ली के वैक्सीन स्टॉक की जानकारी देते हुए कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए दिल्ली के पास को-वैक्सीन की 2.23 लाख डोज मौजूद है और कोवीशील्ड की 2.43 लाख डोज हैं. ऐसे में कुल मिलाकर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंट लाइन वर्कर के लिए 4.67 लाख डोज उपलब्ध है.
18 से 45 वर्ष तक के लोगों के लिए हमारे पास कोवैक्सीन की 47 हजार और कोवीशील्ड की 2.26 लाख डोज उपलब्ध है. यानी तकरीबन 2.74 लाख डोज हमारे पास मौजूद है। जिसके जरिए हम 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगा सकते हैं. आतिशी ने बताया कि दिल्ली में रोजाना एक लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली में 8 मई को 1.28 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
इस रफ्तार से हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन के स्टॉक दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराएगी.
यह भी पढ़ें.
सऊदी अरब ने कहा- भारत और पाकिस्तान वार्ता से सुलझाएं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा
Source: IOCL






















