एक्सप्लोरर
दिल्लीः BJP के लिए प्रचार में जुटे भोजपुरी स्टार निरहुआ, केजरीवाल पर साध रहे निशाना
दिल्ली चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी ने भोजपुरी स्टार निरहुआ को भी मैदान में उतार दिया है. निरहुआ एक दिन में छह से सात सभाएं कर पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैंउन्होंने केजरीवाल के पांच साल के विकास के वादों को खोखला बताया है.

इमेज सोर्स इंस्टाग्राम
नई दिल्ली: दिल्ली चुनावों में बीजेपी ने अपने सभी बड़े चेहरों को चुनाव प्रचार में उतार दिया है. केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक और सांसदों से लेकर विधायकों तक दिल्ली के चुनावी अखाड़े में बीजेपी के लिए प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. इतना ही नहीं पार्टी से जुड़े हुए कुछ और बड़े चेहरे जिसमें कुछ अभिनेता भी शामिल हैं उनको भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन्हीं में से एक नाम है भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का. निरहुआ भी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में जगह-जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं और वोट की मांग कर रहे हैं. छोटी-छोटी सभाओं के जरिए चुनाव प्रचार में जुटे निरहुआ निरहुआ सुबह से शाम तक छह से सात सभाओं को संबोधित करते हैं. यह सभाएं छोटी-छोटी होती हैं. मकसद यही है कि यूपी और बिहार के जो लोग दिल्ली में आकर बस गए हैं उन तक पहुंचा जाए और पूर्वांचली वोट जो कि बड़ी संख्या में दिल्ली में मतदाता हैं उसको बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया जाए. चुनाव प्रचार के दौरान कर रहे हैं केजरीवाल के वादों की पड़ताल चुनाव प्रचार के दौरान निरहुआ केजरीवाल सरकार के वादों और दावों पर भी लगातार हमले करते हैं. निरहुआ की मानें तो वह जनता के बीच जाकर केजरीवाल सरकार के विकास के दावों की कलई खोलते हैं. क्योंकि केजरीवाल लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के नारे पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं, लेकिन निरहुआ का कहना है कि ना तो स्वास्थ्य, ना ही शिक्षा और ना ही अन्य क्षेत्रों में कोई विकास हुआ है और केजरीवाल ने पांच सालों के दौरान सिर्फ दिल्ली की जनता से धोखा किया है. आप शाहीन बाग के लोगों को भड़का कर वोट पाने की कर रही है राजनीति- निरहुआ जनता के बीच जाकर निरहुआ भी शाहीन बाग का जिक्र करना नहीं भूलते. निरहुआ का कहना है कि शाहीन बाग का फायदा कौन उठा रहा था अब यह भी सामने आ चुका है. क्योंकि दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिसने जामिया में जाकर गोली चलाई वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. पुलिस के इस खुलासे से आम आदमी पार्टी की हकीकत जनता के सामने आ गई. आम आदमी पार्टी हिंदू हिंदू-मुसलमान करवा कर वोट हासिल करने की राजनीति कर रही है. लोगों को गुमराह करना बंद करें विपक्षी दल निरहुआ ने इसके साथ ही राहुल गांधी, ममता बनर्जी और केजरीवाल समेत विपक्ष के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, "भड़काऊ राजनीति करना बंद करें क्योंकि इसी राजनीति के चलते विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. यह कानून लोगों से नागरिकता लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला है ऐसे में विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह कर देश का माहौल खराब ना करें." राज्य का विकास भी जरूरी और राष्ट्रवाद भी निरहुआ चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के कामों का जिक्र कर वोट मांग रहे हैं. निरहुआ का कहना है, "वह जनता के बीच जाकर मोदी कार्यकाल के दौरान हुए ऐतिहासिक कामों का जिक्र कर रहे हैं. जिसमें अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने और राम मंदिर जल्द बनाने का रास्ता प्रशस्त करने जैसे कदमों का जिक्र कर रहे हैं. इसके जरिए जनता को संदेश दे रहे हैं कि राज्य का विकास भी जरूरी है और राष्ट्र का भी. ऐसे में विरोधियों के झांसे में ना आएं और आठ फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान बीजेपी के पक्ष में मतदान करें." पिछले 5 सालों तक काम ना करने का बहाना बनाया निरहुआ का कहना है, "केजरीवाल पिछले पांच सालों के दौरान कहते रहे कि मोदी सरकार ने उनको काम नहीं करना दिया तो ऐसे में सवाल यह है कि अभी तो देश में अगले पांच साल तक भी मोदी सरकार है तो फिर केजरीवाल कैसे काम करेंगे." लोकसभा चुनावों में अखिलेश से मिली थी हार गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था. हालांकि उस चुनाव में निरहुआ को हार का सामना करना पड़ा था. ये भी पढ़ें ABP Opinion Poll: जानें दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग मुद्दे से किस पार्टी को होगा फायदा? शाहीन बाग फायरिंग मामला: कपिल गुर्जर के 'आप' से संबंध पर बोले परिजन, हमारा किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























