दिल्ली: साकेत मेट्रो स्टेशन पर पिस्तौल और गोली बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीआईएसएफ के जवानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी गोविंद को दोपहर में साकेत स्टेशन पर पकड़ा. उन्होंने बताया कि उसके बैग से देसी पिस्तौल के अलावा एक गोली भी बरामद की गई.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के साकेत स्टेशन पर अपने बैग में कथित तौर पर एक देसी पिस्तौल और गोली लेकर जा रहे 25 साल के एक व्यक्ति को गुरूवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे में सामान की जांच के दौरान उसके बैग में पिस्तौल जैसी एक वस्तु का पता चला.
इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी गोविंद को दोपहर में साकेत स्टेशन पर पकड़ा. उन्होंने बताया कि उसके बैग से देसी पिस्तौल के अलावा एक गोली भी बरामद की गई.
Delhi: CISF apprehended one person at Saket metro station today after a pistol&a live round(8mm) was found in his bag during baggage screening. The apprehended person along with seized items has been handed over to Delhi Metro Rail Police (DMRP) for further legal action. pic.twitter.com/66lcE1mRCd
— ANI (@ANI) September 20, 2018
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. कानून के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में हथियार और गोला बारूद ले जाने पर प्रतिबंध है.
Source: IOCL























