लालकिले के बाहर कार में धमाके पर शशि थरूर का पहला रिएक्शन, कहा- नागरिकों की सुरक्षा...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस सांसद शशि सांसद ने कहा कि लाल किले के पास हुए विस्फोट और उस धमाके में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत और घायलों के बारे में सुनकर पूरी तरह से स्तब्ध हूं.

दिल्ली में लालकिले के बाहर कार में हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई. इस ब्लास्ट के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और एनआईए-एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पहली प्रतिक्रिया आई है.
शशि थरूर ने कहा, 'दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट और उसमें मारे गए लोगों व घायलों की खबरों से स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों, विशेषकर पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. आस-पास के सभी लोगों से सतर्क रहने और आधिकारिक सलाह का पालन करने का आग्रह करता हूं. नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.'
Shocked by news of the blast near the Red Fort in Delhi and by reports of fatalities & injuries.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 10, 2025
My thoughts are with all those affected, especially the families of the victims. Urging everyone in the vicinity to stay alert and follow official advisories.
The safety of…
i-20 कार में हुआ था धमाका
लालकिले के बाहर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के करीब सोमवार (10 नवंबर, 2025) की शाम साढ़े 6 से 7 बजे के बीच एक भीषण कार धमाका हुआ. इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से ज्यादा घायल हैं. इस धमाके के बारें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह विस्फोट लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i-20 कार में हुआ. इस धमाके में कई पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
FSL के साथ धमाके की जांच में जुटी NIA और NSG
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘इस धमाके के बाद एनएसजी ओर एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर गहन जांच शुरू कर दी है. सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच के आदेश भी दिए गए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से भी इस मामले में बात कर जानकारी ली है. हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और इस धमाके को लेकर सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.’
यह भी पढ़ेंः 'सुरक्षा में चूक के जिम्मेदारों....', दिल्ली कार ब्लास्ट पर क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















