Delhi Car Blast: आदिल अहमद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पढ़ें साथ काम करने वाले डॉक्टर ने क्या-क्या बताया
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए कार धमाके से तीन दिन पहले पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित अस्पताल से गिरफ्तार किया था.

दिल्ली में लाल किला के बाहर सोमवार (10 नवंबर, 2025) को हुए भीषण कार धमाके में डॉ. आदिल अहमद एक प्रमुख आरोपी है, जो कश्मीर का रहने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली में कार धमाके से तीन दिन पहले डॉ. आदिल अहमद को सहारनपुर जिले से गिरफ्तार किया था. आदिल पर आरोप था कि उसने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से संबंधित पोस्टर चिपकाए थे.
वहीं, दिल्ली में कार विस्फोट के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो इस मामले में भी डॉ. आदिल अहमद के तार जुड़े हुए मिले. आदिल अहमद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित फेमस मेडिकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में काम करता था, जहां उसके साथ काम करने वाले एक सहकर्मी डॉ. बाबर ने कहा, ''आदिल अहमद बेहद शांत स्वभाव का शख्स था, हमें कभी भी कोई बात ऐसी नजर नहीं आई, जिस पर शक किया जा सके.''
डॉ. आदिल अहमद के बारे में सहयोगी डॉक्टर ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए डॉ. बाबर ने कहा, ''वह बहुत शांत स्वभाव का व्यक्ति था. उसने हमें अपनी शादी में आमंत्रित किया था और हम वहां गए थे, लेकिन इस दौरान हमें वहां कुछ भी ऐसा नजर नहीं आया जो संदिग्ध है.''
#WATCH | Saharanpur, UP | A colleague of detained Dr Adil Ahmad, Dr Babar says, "He was of a calm nature. He invited us to his wedding. There, we did not see any suspicious persons. The hospital authorities provided him with accommodation. All hospital staff have been questioned,… pic.twitter.com/lJtmsulktw
— ANI (@ANI) November 12, 2025
डॉ. बाबर से जब पूछा गया कि अस्पताल में भी उनसे किस तरह के लोग मिलने आते थे, क्या कभी उनमें कोई संदिग्ध नहीं नजर आया? इस पर डॉ. बाबर ने कहा, ''अस्पताल में उनसे किस तरह के लोग मिलने आते थे, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.''
हम जांच में पूरी तरह से देंगे अपना सहयोग- डॉ. बाबर
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. आदिल अहमद को रहने की सुविधा अस्पताल प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई थी. डॉ. आदिल अहमद को लेकर यूपी के सहारनपुर जिला स्थित फेमस मेडिकेयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभी कर्मियों से पूछताछ की चुकी है और हम जांच में पूरी तरह अपना सहयोग जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी लोग इस बात से पूरी तरह से स्तब्ध हैं कि इतना शिक्षित व्यक्ति ऐसी निशंस वारदात को अंजाम दे सकता है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Car Blast: प्रधानमंत्री मोदी ने LNJP अस्पताल में घायलों से की मुलाकात, कहा - 'साजिश करने वालों को...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















