मध्य प्रदेश के दमोह में बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत, करीब पांच घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में खुले बोरवेल में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्चे के बचाने के लिए करीब पांच घंटे तक बचाव अभियान चलाया गया था.

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को खेलने के दौरान खेत में एक खुले बोरवेल में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. राज्य में पिछले चार दिनों में बोरवेल में गिरने से बच्चे के मरने की यह दूसरी घटना है. दमोह के जिलाधिकारी एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और अन्य बचाव कर्मियों द्वारा चलाए गए करीब पांच घंटे के बचाव अभियान के बाद भी बोरवेल में गिरे बालक को बचाया नहीं जा सका.
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) अशोक बरोनिया ने बताया कि बोरवेल से बाहर निकाल कर बालक को तत्काल पटेरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बोरवेल से बाहर निकाले जाने से करीब दो घंटे पहले ही बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई थी.
Madhya Pradesh | The boy who fell into a borewell died of suffocation. He was brought to the hospital but was declared dead. Police have been informed for postmortem procedure: Ashok Barona, Block Medical Officer, Damoh pic.twitter.com/3bONKtJO8r
— ANI (@ANI) February 27, 2022
पटेरा पुलिस थाने के प्रभारी श्याम बिहारी मिश्रा ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर बरखेरा बैस गांव में हुई. उन्होंने कहा "बरखेरा बैस गांव के निवासी धर्मेंद्र अठ्या का तीन वर्षीय पुत्र प्रिंस अपने माता-पिता के साथ खेत में गया था. दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते वह खेत खोदे गए 30 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया और करीब 15 फीट की गहराई में फंस गया."
मिश्रा ने बताया कि प्रिंस की मां सुषमा ने उसे गिरते हुए देखा और तत्काल अपने पति धर्मेंद्र को दी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया. मिश्रा ने बताया कि जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. इससे पहले मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बदरछड़ गांव में 24 फरवरी को 200 फुट से अधिक गहरे बोरवेल में गिरने से तीन साल के गौरव दुबे की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
रोजाना 30 हजार से ज्यादा लोग करते हैं इस शख्स की डिनर प्लेट का इंतजार, ये है खास बात
अनलिमिटेड प्लान समझकर महिला करती रही वीडियो कॉल पर बात, चुकाना पड़ा 20 हजार का बिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























