तमिलनाडु: तटीय इलाकों से टकरा सकता है तूफान गज, भारी बारिश की आशंका, अलर्ट घोषित
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में प्रवेश के समय तूफान कमजोर होकर डिप्रेशन बन जाएगा. लेकिन कम से कम 16 नवंबर तक तमिलनाडु के ज्यादातर भागों में रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी.

नई दिल्ली: दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में आज चक्रवाती तूफान गज दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गज तूफान की वजह से कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं तूफान की आशंका से प्रशासन भी अलर्ट पर है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान गज चेन्नई से करीब 470 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में मौजूद है.
Tamil Nadu: Latest visuals from Silver Beach in Cuddalore. #GajaCyclone is likely to make landfall between Pamban and Cuddalore today afternoon. pic.twitter.com/ME9UA1k3Cr
— ANI (@ANI) November 15, 2018
नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ''दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.'' उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.
पहले के अनुमान से उलट तूफान गज ने अपनी राह बदली और दक्षिण-पश्चिमी दिशा में चल निकला है जिससे यह मुख्य रूप से दक्षिणी तमिलनाडु को ही प्रभावित करेगा. तूफान के आने के समय कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर और कराईकल में मूसलाधार वर्षा के साथ हवाओं की रफ्तार 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँचेगी जिससे जगह-जगह पेड़ गिरने, बिजली के खंबे उखड़ने और कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है.
जबकि चेन्नई, तिरुवल्लूर, तिरुवन्नामलाई और पुद्दुचेरी सहित तमिलनाडु के बाकी भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की भी आशंका है. हालांकि तमिलनाडु में प्रवेश के समय तूफान कमजोर होकर डिप्रेशन बन जाएगा. लेकिन कम से कम 16 नवंबर तक तमिलनाडु के ज्यादातर भागों में रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी. बेंगलुरू सहित दक्षिण कर्नाटक, केरल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि आज वो मछलियां पकड़ने के लिए समुद्र में ना जाएं.
टॉप हेडलाइंस

