Fake Vaccination Certificate: मुंबई में बन रहा फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, कांग्रेस विधायक ने किया मामले का पर्दाफाश
Fake Vaccination Certificate: जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि मुंबई में बिना वैक्सीन के डोज लिए फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी बनाए जा रहे हैं. इसकी शिकायत उन्हें कई बार मिली थी.

Fake Vaccination Certificate: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन को कारगर हथियार माना जा रहा है. हालांकि देश में कई जगहों पर फर्जी वैक्सीनेशन के केस भी देखने को मिले हैं. मुंबई में पहले फर्जी वैक्सीनेशन के कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब फर्जी वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट का मामला भी सामने आया है, जिसका पर्दाफाश मुंबई के एक कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने किया है.
जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि मुंबई में बिना वैक्सीन के डोज लिए फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी बनाए जा रहे हैं. इसकी शिकायत उन्हें कई बार मिल चुकी थी. इसके बाद वे आज बांद्रा स्थित बीएमसी के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और पाया कि एक 24 साल की लड़की का टीकाकरण नहीं हुआ लेकिन उसका प्रमाण पत्र केंद्र से बनाया गया है.
पुलिस जांच की मांग
इसके बारे में उन्होंने बीएमसी के कर्मचारियों से जानकारी मांगी लेकिन कोई कुछ बता नहीं सका. कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के मुताबिक यह बहुत गंभीर मुद्दा है. इस मुद्दे पर उन्होंने बीएमसी के बड़े अधिकारियों से भी बात की और कई बार शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है. उनकी मांग है कि इस मामले की पुलिस जांच की जानी चाहिए, जो कि एक बहुत ही गंभीर मामला है. इसके पीछे एक बड़े रैकेट के काम करने का शक है.
फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है. इस फर्जी सर्टिफिकेट पर राज्य सरकार और मुंबई नगर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. साथ ही मुंबई पुलिस को इसकी जांच गंभीरता से करने की दरकार है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Fake Vaccine: मुंबई पुलिस ने फर्जी वैक्सीन मामले में दायर की चार्जशीट
COVID-19 वैक्सीन तक पहुंच बढ़ाने के लिए सरकार की पहल, अब Google पर 'Covid Vaccine Near Me' सर्च कर स्लॉट करें बुक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















