कोरोना वायरसः देश में संक्रमण से अबतक हुई 21 हजार से ज्यादा मौतें, जानिए किस आयु वर्ग में हुई कितनी मौत
भारत में गुरुवार को कोरोना मरीजों कुल संख्या 7,67,296 है. जिसमे 2,69,789 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से 4,76,377 ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.75% है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 21129 मौतें हो गई हैं.

नई दिल्लीः भारत में कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े सात लाख से ज्यादा हो गई. वहीं इस संक्रमण से अब तक भारत में 21,129 मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में हुई कोरोना वायरस संक्रमण से मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आयु वर्ग के अनुसार रिपोर्ट जारी की है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से अलग अलग आयु वर्ग में मौत हुई है.
आइए जानते हैं किस आयु वर्ग में कितनी मौतें हुई
14 साल से कम उम्र वाले आयु वर्ग में 1% 15-29 साल की आयु वर्ग में 3% 30-44 साल की आयु वर्ग में 11% 44 साल तक 15% मौत 45-59 साल में 32% 60-74 साल में 39% 75 साल + में 14%
देश में कोरोना से हुई मौत में सबसे ज्यादा मौत 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग में हुई है. भारत में सबसे ज्यादा 85% मौते 45 साल से ऊपर आयु वर्ग में हुई हैं.
भारत में गुरुवार को कोरोना मरीजों कुल संख्या 7,67,296 है. जिसमे 2,69,789 एक्टिव केस है जिनका इलाज जारी है. वहीं इस संक्रमण से 4,76,377 ठीक हुए है. भारत में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 2.75% है. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 21129 मौतें हो गई हैं.
भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखने को मिला है. यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं. यहां अबतक 223724 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में देश में दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है. यहां अब तक 122350 संक्रमित मामले सामने आए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अबतक 104864 मामले देखने को मिले हैं और संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे स्थान पर गुजरात में अबतक 38333 मामले सामने आए हैं. इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर उत्तर प्रदेश ने जगह बनाई है, यहां अभी तक 31156 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
इसे भी देखेंः विकास दुबे को कानपुर ला रही है पुलिस, यूपी STF ने पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को किया गिरफ्तार
यूपी में 10 जुलाई से इस तारीख तक फिर लगेगा लॉकडाउन, जानें क्या खुले रहेंगे और क्या बंद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























