कोरोना वायरस: ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस बता रही है हाथ धोने का तरीका, VIDEO वायरल
Coronavirus: रचकोंडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडिया साझा किया है जिसमें पुलिसकर्मी हाथ धोने का सही तरीका बता रहे हैं.

हैदराबाद: दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. भारत में भी अब तक करीब 170 मामले सामने आए हैं. इसी के मद्देनजर लोगों को घरों से कम निकलने, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है. लोगों को कुछ-कुछ समय पर हाथ अच्छी तरह से धोने की भी सलाह दी जा रही है.
इस बीच तेलंगाना की ट्रैफिक पुलिस ने नायाब तरीका अपनाया है और हाथ साफ रखने के लिए कैंपेन चला रही है. रचकोंडा पुलिस ने एक वीडिया जारी किया है जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी लोगों को हाथ धोने के तरीके बता रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
#RachakondaTrafficPolice sensitising commuters on the precautions to be taken to ward off #coronavirus at Kothapet circle. pic.twitter.com/wixVLS1H8n
— Rachakonda Police (@RachakondaCop) March 19, 2020
WHO ने भी सेफ हैंड्स चैलेंज शुरू किया है ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके. डॉक्टर्स का कहना है कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए जो एक आसान सी चीज हम कर सकते है वो है अपने हाथों को स्वच्छ रखना. हाथों को 20 सेकंड तक साबुन के साथ धोना चाहिए. साथ ही लोगों से हाथ मिलाने से बचना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























