दिल्ली: मैक्स अस्पताल में डॉक्टर-नर्स समेत तीन को कोरोना, 39 कर्मचारी क्वॉरन्टीन किए गए
39 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है और उन्हें मैक्स अस्पताल के आइसोलेट विंग में रखा गया है.सभी 39 लोगों का कल 5वें दिन टेस्ट किया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली के मैक्स अस्पताल में एक डॉक्टर और एक नर्स समेत एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि डॉक्टर अस्पताल में कोरोना का ये इंफेक्शन अस्पताल के बाहर से लेकर आया है. इसके अलावा मैक्स अस्पताल ने बताया है कि उनके यहां दो लोग दिल की बीमारी का इलाज कराने आए थे और उन दोनों ही मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन दोनों मरीजों के संपर्क में आए 39 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारन्टीन कर दिया गया है और उन्हें मैक्स अस्पताल के आइसोलेशन विंग में रखा गया है.
मैक्स अस्पताल, साकेत की तरफ से जारी एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा गया है कि कार्डियक उपचार के लिए भर्ती दो रोगियों का कुछ दिनों पहले कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. 39 स्वास्थ्यकर्मी, जो संपर्क में थे, उनको साकेत के मैक्स अस्पताल में एक अलग विंग में रखा गया है. सभी 39 व्यक्तिों का कल 5वें दिन 14/04/20 को टेस्ट किया जाएगा.
साकेत के मैक्स अस्पताल के कोविड वार्ड में 154 कर्मचारी तैनात हैं. इन कर्मचारियों में से किसी में भी वायरस लक्षण नहीं हैं. वे अपनी शिफ्ट में काम कर रहे हैं और अपने परिवार और पड़ोसियों को संक्रमण के किसी भी जोखिम से बचाने के लिए अस्पताल परिसर में ही रह रहे हैं. उनमें से कोई भी क्वॉरंटीन नहीं है.
बता दें कि कोरोना के खिलाफ दिल्ली सरकार ने रेड और ऑरेंज ज़ोन चिन्हित किये हैं. इन इलाकों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
देश के पहले कोरोना क्लस्टर आगरा में फिर से वायरस का कहर, 138 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















