एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस से जुड़ी अच्छी खबर: 15 राज्यों के 25 जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई नया केस
15 राज्यों के 25 जिले ऐसे हैं जहां पर 14 दिन में कोई कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है.साथ ही यहां पर और सतर्कता बरती जा रही है.

फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है. वहीं कोरोना से लड़ने के लिए बनाया गया एक्शन प्लान अब काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बाद 15 राज्यों के 25 जिलों में इसके पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं. साथ ही पिछले कुछ दिनों में यहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्कता बरती जा रही है कि भविष्य में कोई नया मामला ना आए.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























