दिल्ली AIIMS के 20 डॉक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, MBBS के 6 छात्र भी वायरस से संक्रमित
दिल्ली के एम्स अस्पताल के 20 डॉक्टर और 6 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इनमें से सिर्फ 3 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी.

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) दिल्ली के 20 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इनमें से 2 फैकल्टी के सदस्य हैं, जबकि 18 अन्य रेजिडेंट डॉक्टर हैं. एम्स के एक अधिकारी के मुताबिक ये सभी पिछले 10 दिनों के दौरान वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनके अलावा एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 6 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं. बता दें कि सभी संक्रमितों में से सिर्फ 3 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी.
एम्स से पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इन डॉक्टरों में से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राणा ने कहा, "हमारे अस्पताल में 37 डॉक्टर संक्रमित पाए गए. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और हाथ धोना यह प्रक्रिया हमें अगले 2 सालों तक करनी पड़ेगी. इतनी जल्दी बड़े देश में हार्ड इम्यूनिटी नहीं हो सकती है."
दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार
पहले सर गंगाराम और अब एम्स अस्पताल के डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन बातों से साफ है कि दिल्ली में कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है. दिल्ली में अप्रैल के महीने में रोज़ाना लगातार संक्रमण के आंकड़ों में इजाफा देखा जा रहा है. गुरूवार को राजधानी में 7 हज़ार 437 नए मामले सामने आए थे.
रोजाना नए मामलों में इज़ाफा
1 अप्रैल- 2790 2 अप्रैल- 3594 3 अप्रैल- 3567 4 अप्रैल- 4033 5 अप्रैल- 3548 6 अप्रैल- 5100 7 अप्रैल- 5506 8 अप्रैल- 7437
सरकारी, प्राइवेट सभी स्कूल बंद
दिल्ली में कोरोना केसों में आई तेजी के चलते 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एलान किया कि दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित) और सभी क्लासेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दी गई हैं.
Prince Philip Death: महारानी एलीजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















