एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बोले,'जरूरत पड़ी तो पूरी तरह शटडाउन किया जाएगा''
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो महाराष्ट्र को पूरी तरह से शटडाउन किया जाएगा.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आए हैं. अब महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो महाराष्ट्र को पूरी तरह से शटडाउन किया जाएगा.
ABP न्यूज से खास बातचीत में राजेश टोपे ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो लोकल ट्रेनें भी बंद होंगी. पूरी तरह महाराष्ट्र शटडाउन का भी फैसला सरकार ले सकती है. उन्होंने कहा,'' महाराष्ट्र में 49 केस हैं और उसमें से 40 लोग बाहर देशों से आए हैं. यहां राज्य में इनफेक्टेड लोगों की संख्या 9 है. एक ट्रैवल ग्रुप था जो 40 लोगों का था और वह दुबई गया था. वहीं से वायरस संर्कमित होकर लौटा. हमारा देश प्रोगेसिव देश है. यहां से लोग बाहर देशों में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं. वहीं संक्रमित होकर लौटे हैं. ये हमारे देश का वायरस नहीं बल्कि बाहर से आया हुआ वायरस है. इसकी संख्या बढ़ी है लेकिन मुझे उम्मीद है इसको जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा.''उन्होंने आगे कहा,'' हमने इन दिनों कई सख्त कदम उठाए हैं. स्कूल-कॉलेज बंद किए हैं. परीक्षाएं टाल दी है. लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. इसका फैलाव न होने के लिए कई कदम उठाए हैं.'' उन्होंने आगे कहा,'' मझे लगता है लोकल ट्रेन बंद रखना चाहिए. जरूरत पड़ी तो मुंबई को बंद किया जाएगा.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















