कोरोना संक्रमण बना वैश्विक महामारी, भारत ने आपात कदम उठाते हुए सभी सामान्य वीजा और वर्क परमिट 15 अप्रैल तक किए रद्द
स्वास्थ्य चिंताओं के मद्देनजर भारत ने 15 अप्रैल तक के लिए जहां विदेशी नागरिकों के लिए जारी सभी गैर राजनयिक श्रेणी के वीजा रद्द कर दिए हैं.

नई दिल्ली: दुनिया के 100 से ज्यादा मुल्कों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस का खतरा गहराता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे पैंडेमिक यानी तेजी से फैली वैश्विक महामारी घोषित किया है. इस बीच बीते 24 घंटे के भीतर भारत में कोविड19 के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 60 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य चिंताओं के मद्देनजर भारत ने 15 अप्रैल तक के लिए जहां विदेशी नागरिकों के लिए जारी सभी गैर राजनयिक श्रेणी के वीजा रद्द कर दिए हैं. वहीं ओसीआई कार्ड धारकों के वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा को अगले एक माह के लिए निलंबित कर दिया है. इसके अलावा विदेशों में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी फिलहाल गैर आवश्यक यात्रा टालने की सलाह दी है.
कोरोना वायरस संक्रमण से उपजे हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बुधवार को हुई बैठक में समीक्षा की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अगुवाई वाले मंत्री समूह में विदेश मंत्री एस जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी, गृराज्यमंत्री नित्यानंद राय और जहाजरानी और पोत राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया मौजूद थे. बैठक में स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने अब तक उठाए गए कदमों पर मंत्री के समूह को प्रेजेंटेशन दिया. वहीं अब तक जारी ट्रैवल एडवाइजरी और स्वास्थ्य एडवाइजरी पर भी सुचना दी. इसके अलावा आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी लोगों से कहा है
- राजनयिक, शासकीय, संयुक्त राष्ट्र/अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, रोजगार परियोजना वीजा को छोड़कर सभी वर्तमान वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित कर दिए गए हैं.
- ओसीआई कार्ड धारकों को दी गई वीजा मुक्त सुविधा भी 15 अप्रैल, 2020 तक स्थगित रखी जाएगी.
- किसी विदेशी नागरिक जिसे बहुत जरूरी कारण से भारत की यात्रा करनी हो वो नजदीकी भारतीय मिशन के साथ संपर्क कर सकता है.
- चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी यात्रा करने से परहेज़ करने को कहा गया है। इसके अलावा गैर जरूरी यात्रा करने से भी बचने को कहा गया है.
- वहीं 15 फरवरी के बाद भारत आए सभी यात्री जिसमे भारतीय शामिल है उन्हें 14 दिन के आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.
- इसके अलावा भीड़ भरी जगहों से बचने की भी सलाह दी है.
इसके अलावा कैबिनेट सचिव ने भी इस से संबंधित मंत्रालय के सचिवों, सेना और आईटीबीपी के साथ बैठक की. इस बैठक में इस से लड़ रही एजेंसियों की बैठक हुई। इसमें तमाम इंतजाम का जायजा लिए.
आज ही इटली से एयर इंडिया का विमान 83 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंचा है जिसमें भारतीय नागरिक भी है. इन सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रखा है और जांच की जा रही है. इन सब को सेना के मानेसर के कैंप में आइसोलेशन में रखा गया. इसे पहले ईरान से भारतीय नागरिकों को भारतीय वायु सेना का जहाज़ लेकर आया है जिनकी जांच की जा रही है. इसके पहले चीन के वुहान और जापान से भी भारतीय नागरिकों को सरकार लेकर आ चुकी है. अब तक केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और लद्दाख से मामले सामने आ चुके हैं. इन 60 संक्रमित लोगों में 16 विदेशी नागरिक भी शामिल है. वहीं इनमें 3 वो है जो केरल से है और ठीक हो चुके है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















