'सरकार की नियत में खोट', कांग्रेस नेता बोले- मेडल बहाने जा रही बेटियों को किसी ने नहीं रोका
Congress: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर हरियाणा और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर किसानों, पहलवानों और जवानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया.

Congress Press Conference On Wrestler Protest: पहलवानों और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संबोधित किया और उन्होंने बीजेपी सरकार पर बाकी किसानों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, कल हरियाणा में किसानों पर बीजेपी सरकार ने लाठी चार्ज करवाया है तो वहीं दूसरी ओर वह देश की बेटियों को न्याय नहीं दे रही है.
उन्हों ने कहा, कल कुरुक्षेत्र में बीजेपी के पास बर्बरता से लाठीचार्ज करवाया और बहुत से किसानों को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा है. इससे ये साफ हो चुका है कि ये सरकार न किसान की है, न जवान की है, न पहलवान की है ये सरकार सिर्फ धनवान की है.
पहलवानों के मुद्दे पर क्या बोली कांग्रेस?
हरियाणा के पहलवानों के प्रदर्शन पर बोलते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, पहलवानों के मामले को सुलझाने को लेकर उनको सरकार की नियत में खोट नजर आता है. उन्होंने कहा, पहले तो इन्होंने खिलाड़ियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोपों पर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. सिर्फ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए उनको सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा और फिर धरने पर बैठना पड़ा.
हुड्डा ने आगे कहा, बीजेपी यह सब सिर्फ अपने एक सांसद को बचाने के लिए ऐसा कर रही है. जब समाज की बेटियां अपने मेडल बहाने के लिए हरिद्वार गईं तो समाज के किसी भी प्रतिनिधि ने उनको रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा, सबको यह देखना चाहिए कि आखिर बीजेपी कैसे बेटियों को रोकने के लिए उनके खिलाफ माहौल बना रही है.
देश के बहुत सारे चैनल कलेक्टिव तरीके से पूरे मुद्दे को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, और वह पूरा का पूर नैरेटिव चेंज करने की कोशिश में हैं जिससे कि वह खिलाड़ियों के खिलाफ माहौल बना सकें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















