'हमारे लिए देश पहले और कुछ लोगों के लिए मोदी...,' शशि थरूर पर मल्लिकार्जुन खरगे का तंज
Mallikarjun Kharge on Shashi Tharoor: शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की तारीफ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "हमारे लिए देश पहले है, कुछ लोगों के लिए मोदी पहले."

Mallikarjun Kharge on Shashi Tharoor: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा किए जाने को लेकर उठे विवाद पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने थरूर पर तंज कसते हुए कहा, "हमारे लिए देश पहले है, लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी पहले हैं." यह अब तक का कांग्रेस नेतृत्व की ओर से थरूर को सबसे तीखा संदेश माना जा रहा है.
पहले भी पार्टी के कई सहयोगी पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दिए गए थरूर के बयानों को लेकर उन पर तंज कस चुके हैं. लेकिन खरगे की यह टिप्पणी सीधे तौर पर थरूर के रुख की आलोचना मानी जा रही है.
थरूर के लेख पर खरगे की प्रतिक्रिया
खरगे की यह प्रतिक्रिया उस लेख को लेकर सामने आई है जो शशि थरूर ने ‘द हिंदू’ अखबार में हाल ही में लिखा था. इस लेख में उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत की विदेश नीति की सराहना करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, सक्रियता और संवाद की इच्छा वैश्विक मंच पर भारत की "प्रमुख संपत्ति" बनी हुई है और इसे और अधिक समर्थन मिलना चाहिए.
थरूर की यह टिप्पणी कांग्रेस के कई नेताओं को नागवार गुजरी, खासतौर पर ऐसे समय में जब विपक्ष लगातार सरकार की विदेश नीति और आतंकी हमलों से निपटने के तरीकों पर सवाल उठा रहा है. थरूर की टिप्पणियों को पार्टी की तय रणनीति से अलग माना जा रहा है, जिससे कांग्रेस नेतृत्व और पूर्व राजनयिक के बीच मतभेद और गहरा गए हैं.
थरूर ने दी थी सफाई
मॉस्को में एक कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर ने स्पष्ट किया कि उनका लेख बीजेपी में शामिल होने की "कोशिश" नहीं है, बल्कि यह भारत की एकता, राष्ट्रीय हित और देश के समर्थन में खड़े होने का बयान था.
कांग्रेस ने थरूर की इस टिप्पणी से दूरी बना ली. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से कहा, "यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है. यह कांग्रेस का दृष्टिकोण नहीं है क्योंकि हमने तथ्यों और सबूतों के साथ अपनी बात रखी है."
खरगे ने ली चुटकी
अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मामले पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा, "थरूर साहब को अंग्रेजी बहुत अच्छी आती है. मैं अंग्रेजी ठीक से पढ़ नहीं पाता. उनकी भाषा बहुत बढ़िया है, इसलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया है." खरगे ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई, पूरे विपक्ष ने सेना के साथ खड़े होने की बात कही थी. "हमने कहा कि देश पहले आता है, पार्टी बाद में. लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि 'मोदी पहले, देश बाद में'. अब हम क्या कर सकते हैं?"
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















