पाकिस्तान से तना-तनी के बीच रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, बोले- 'कई बीजेपी नेताओं के ISI से संबंध'
Congress Leader Controversial Remarks: देश के विपक्षी नेताओं की बयानबाजी को पाकिस्तानी मीडिया अपनी सुर्खियां बना रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया है.

Randeep Surjewala Remarks: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव है और पड़ोसी देश की ओर से युद्ध की धमकी भी दी जा चुकी है. इन सब के बीच मामले पर कांग्रेस के नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा बयान रणदीप सुरजेवाला का आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी और उग्रवादियों का चोली दामन का साथ है और ऐसे हमले तभी होते हैं जब बीजेपी सत्ता में होती है.
कांग्रेस नेता ने कहा, “बीजेपी और उग्रवाद का कहीं ना कहीं चोली दामन का साथ बन गया है. आज आम जनमानस सवाल पूछ रहा है कि जब देश पर हमला होता है तो बीजेपी की सरकार क्यों होती है?”
‘मसूद अजहर को कंधार छोड़कर आए’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “IC 814 को पाकिस्तानी उग्रवादियों ने अगवा किया तो क्या बीजेपी के नेता जवाब देंगे कि पाकिस्तानी उग्रवादियों मौलाना मसूद अजहर और बाकी सब उग्रवादियों को मेहमान बनकर कश्मीर की जेल से छुड़वाकर बीजेपी के विदेश मंत्री कंधार (अफगानिस्तान)क्यों छोड़ कर आए थे?”
संसद पर हमले का जिक्र करते हुए वो बोले, “जब बीजेपी की सरकार थी तो इतनी कमजोर सरकारी होती है के देश की संसद तक पर हमला हो गया था.”
बीजेपी और उग्रवाद का कहीं ना कहीं चोली दामन का साथ बन गया है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 29, 2025
आज आम जनमानस सवाल पूछ रहा है कि जब देश पर हमला होता है तो बीजेपी की सरकार क्यों होती है?
* IC 814 को पाकिस्तानी उग्रवादियों ने अगवा किया तो क्या बीजेपी के नेता जवाब देंगे कि पाकिस्तानी उग्रवादियों मौलाना मसूद अजहर और… pic.twitter.com/xUCapnDKEi
‘पठानकोट, उरी और पुलवामा पर हमले के समय नरेंद्र मोदी पीएम’
उन्होंने आगे कहा, “जब बीजेपी की सरकार थी तो पठानकोट एयर बेस पर पाकिस्तान से आए उग्रवादियों ने हमला किया और केवल एयर बेस पर नहीं हमारे पुलिस स्टेशन तक उड़ा दिए. उरी आर्मी बेस पर हमला हुआ तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री थे तो पुलवामा सीधे-सीधे हमला हुआ था, उसमें हमारे सेना के काफिले को उड़ा दिया, उस समय प्रधानमंत्री जी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. नगरोटा आर्मी बेस,अमरनाथ यात्रा और रियासी के अंदर इसी प्रकार से हमला हुआ और अब पहलगाम.”
‘बगैर बुलाए दावत खाने गए पाकिस्तान’
पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “इस देश के 75 साल के इतिहास में अकेले माननीय नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है जो बगैर बुलाए दावत खाने पाकिस्तान गए थे और उसके बदले में हमें पठानकोट का उग्रवादी हमला गिफ्ट रिटर्न के तौर पर पाकिस्तान ने दिया था. 75 साल में बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जिन्होंने पाकिस्तान की कुख्यात और बदनाम ISI को हिंदुस्तान बुलाया था अमित शाह जी तब भी गृहमंत्री थे मोदी जी तब भी प्रधानमंत्री थे. एक बार नहीं अनेको बार बीजेपी के नेताओं के संबंध ISI से मिले हैं.”
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने PM Modi को दिखाया 'गायब' तो भड़की BJP- 'आतंक का सामना बिरयानी से नहीं गोलियों से होगा'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























