Congress on PM Modi: विश्वगुरू या विषगुरू... जयराम रमेश के ट्वीट पर कांग्रेस के दूसरे नेता ने PM पर ऐसे किया प्रहार
Congress on PM Modi: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बीजेपी से सस्पेंड प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया था.

Congress Jairam Ramesh Attack on PM Narendra Modi: देश में पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद से कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच संबंध और कटु हो गए हैं. कांग्रेस मुख्य विपक्ष की भूमिका में है बावजूद इसके ऐसा लगता है कि कांग्रेस और प्रधानमंत्री मोदी सरकार के बीच किसी तरह का जुड़ाव नहीं है. कांग्रेस की सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा तो कांग्रेस के ही एक और नेता की एंट्री हो जाती है और वो भी पीएम मोदी को घेरने की कोशिश करते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश पीएम नरेंद्र मोदी पर कई बार झूठ के विश्वगुरु कहते हुए तंज कस चुके हैं. हालांकि राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को कई बार झूठा करार दिया है. जयराम रमेश ने जब पीएम मोदी पर ट्विटर के जरिए तंज कसा तो इसमें एक और कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा शामिल हो गए और उन्होंने भी पीएम मोदी को घेरने के लिए कुछ कड़वे शब्द का इस्तेमाल किया.
जयराम रमेश का पीएम पर तंज
जून महीने की शुरुआत में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ''वेंडेटा के विश्वगुरु ने आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के नोटिस के मुद्दे के साथ एक नया निचला स्तर पार किया. यह पूरी तरह से फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, जिसमें न तो मनी फ्लो है और न ही कोई लॉन्ड्रिंग. सत्य की जीत होगी. हम चुप नहीं बैठेंगे!"
The Vishwaguru of Vendetta has hit a new low with the issue of ED notice to Smt.Sonia Gandhi & Shri.Rahul Gandhi today. It is a completely bogus money laundering case foisted on them with neither money flow nor any laundering. Truth will triumph. We will not be silenced!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 1, 2022
पवन खेड़ा ने भी पीएम पर किया प्रहार
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के ट्वीट पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'मुझे यहां स्पेलिंग की एक छोटी सी गलती नजर आ रही है. क्या यह विषगुरु नहीं होना चाहिए?"
I see a small spelling mistake here. Shouldn’t it be Vishguru? https://t.co/D2M8qKV5ur
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 1, 2022
जयराम रमेश ने पवन खेड़ा को क्या दिया जवाब?
जयराम रमेश ने तुरंत उनके तर्क को स्वीकार कर लिया और ट्वीट किया, ओह.. हां आप सही हैं. यह मेरी ओर से एक त्रुटि थी. यह विषगुरु होना चाहिए था न कि विश्वगुरु"
oops. yes you are right. it was an error on my part. it should have been Vishguru and not Vishwaguru. https://t.co/VjjRS14F1R
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 1, 2022
पैगंबर विवाद पर भी हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बीजेपी (BJP) से सस्पेंड प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई टिप्पणी को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. बता दें कि नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद विवाद काफी बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका असर दिख रहा है. खाड़ी देशों ने इस मामले में भारतीय राजदूतों को भी तलब किया.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















