कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की ED हिरासत आज होगी खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश
ईडी डीके शिवकुमार को दोपहर 2 बजे के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी, जहां ईडी उनकी रिमांड बढ़ाने की अपील करेगी. इसके साथ ही आज शिवकुमार की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी.

नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ईडी आज कोर्ट में पेश करेगी. रिमांड के दौरान ईडी ने डीके शिवकुमार की बेटी समेत कुछ अन्य आरोपियों से उनका आमना-सामना भी कराया. एजेंसी जानना चाहती थी कि दिल्ली के तीन फ्लैटों से 8 करोड़ की जो रकम बरामद हुई है वो डीके की है या नहीं. साथ ही डीके से उनकी अन्य चल-अचल सम्पत्तियों और कुछ विदेशी ट्रांजैक्शन के बारे में भी पूछताछ की गई.
इसके साथ ही डीके शिवकुमार के पॉलिटिकल कनेक्शेन्स को लेकर भी पूछताछ की गई. ईडी डीके शिवकुमार को दोपहर 2 बजे के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी, जहां ईडी उनकी रिमांड बढ़ाने की अपील करेगी. गौरतलब है कि ईडी की पूछताछ के दौरान डीके शिवकमार की दो बार तबीयत खराब हो चुकी है. इसके साथ ही आज डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी.
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं. केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार के अलावा नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था.
कथित टैक्स चोरी और हवाला सौदों के लिए बेंगलुरू की एक कोर्ट के समक्ष शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दायर इनकम टैक्स विभाग की चार्जशीट के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. शिवकुमार को ईडी की नौ दिन की हिरासत समाप्त होने के बाद आज यानि शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: आज से 13 टोल प्लाजा पर होगा कैशलेस पेमेंट, उल्लंघन करने वालों पर दोगुना जुर्माना लगेगा
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगी सोनिया गांधी
Source: IOCL






















