कर्नल सोफिया की मां हुईं इमोशनल, पीएम मोदी के रोड शो में पहुंचकर बोलीं- 'हमने उनका...'
PM Modi Road Show: कर्नल सोफिया के भाई संजय कुरैशी ने कहा कि ये पहली बार था जब हमने प्रधानमंत्री को सामने से देखा. हमारी छाती फूलकर अब 56 की हो गई.

Colonel Sofia Qureshi Mother On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर गुजरात गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राज्य का ये उनका पहला दौरा है. इस दौरान वडोदरा में उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी पहुंचा. रोड शो में शामिल हुए लोगों के साथ-साथ कर्नल सोफिया के परिवार ने भी पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.
एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कर्नल सोफिया की मां हलीमा कुरैशी ने कहा, "हमने उनका फूलों से स्वागत किया. यह बहुत अच्छी बात है कि सब लोग मिलकर उनका स्वागत कर रहे हैं. वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनका स्वागत होना चाहिए. सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं बल्कि हमारे देश की बेटी है और उसने जो भी किया है वह बहुत अच्छा है और हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए."
कर्नल सोफिया के भाई ने क्या कहा?
उनके भाई संजय कुरैशी ने कहा, “ये हमारे लिए गौरव का क्षण था जब पीएम मोदी यहां आए. ये पहली बार था जब मैंने उनको सामने से देखा. ऑपरेशन सिंदूर को सेलिब्रेट करने के लिए जिस तरह की भी इकट्ठी हुई उसके लिए मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां थे. फिर जब पीएम यहां से निकले और हमने उनका अभिनंदन किया और उन्होंने हमारा और कुछ कहा तो हमें ऐसा लगा कि ये पहली बार है जब पीएम जैसे बड़े शख्स ऐसा कुछ कर रहे हैं.”
‘छाती फूलकर अब 56 की है’
उन्होंने आगे कहा, “कुछ तो कहा था उन्होंने लेकिन सुनाई नहीं दिया. हमें तो ऐसा लगा कि बिना कहे भी बहुत कुछ कह दिया. बहुत ही उत्साहित हूं. आतंकवादियों और अंग्रेजों का काम ही यही रहा कि देश को बांटो लेकिन हिंदुस्तान की खासियत है ये गंगा जमुना तहजीब कहीं जाने वाली नहीं है, ये हमारे खून में है. हमारी सेना ने जो कौमी एकता का जो संदेश दिया है, इसे हमें आगे बढ़ाना है और लोगों को मिलकर रहना है. मेरी छाती फूलकर अब 56 की है.”
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया का परिवार, जुड़वा बहन शाइना बोलीं-अब वो पूरे...'
Source: IOCL





















