एक्सप्लोरर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

Jagannath Temple: ओडिशा में बुधवार (17 जनवरी) को श्री जगन्नाथ मंदिर विरासत गलियारा परियोजना शुरू की जाएगी. सीएम नवीन पटनायक इसे लोगों को समर्पित करेंगे. इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.

Sri Jagannath Temple Heritage Corridor: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारियों के बीच ओडिशा में जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना शुरू होने जा रही है. इसे श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प (एसएसपी) या जगन्नाथ मंदिर विरासत गलियारा परियोजना कहा जा रहा है. बुधवार (17 जनवरी) को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस परियोजना को शुरू करेंगे. इसे बीजेडी की ओर धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है, साथ यह भी माना जा रहा है कि इस प्रकार नवीन पटनायक की पार्टी बीजेपी को राज्य में मात दे सकती है.

लोकसभा चुनाव के आसपास ही ओडिशा में इस साल विधानसभा चुनाव भी होना है. बीजेडी लगातार छठी बार सत्ता पर काबिज होने के लक्ष्य के साथ चल रही है और इसके लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है. वहीं, बीजेपी भी पूरी तरह से तैयार मानी जा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में ओडिशा की 21 सीटों में से आठ पर बीजेडी को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था, जिसे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक किसी भी हाल में पलटना चाहेंगे.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

कॉरिडोर परियोजना शुरू होने से पहले ओडिशा के पुरी को फूलों, रंगबिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से खूबसूरती से सजाया गया है जो एक शानदार झांकी प्रस्तुत करता है. मकर संक्रांति के दिन से शुरू हआ ‘महायज्ञ’ मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसका समापन बुधवार दोपहर को गजपति महाराजा दिब्य सिंह देब द्वारा दोपहर डेढ़ से ढाई बजे के बीच 'पूर्णाहुति' के साथ होगा. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस परियोजना को श्रद्धालुओं को समर्पित करेंगे.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

कैसा क्या है माहौल?

12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के अलग-अलग द्वारों पर ब्राह्मण और वैदिक विद्वान अलग-अलग वेद मंत्रों का जाप कर रहे हैं. सिंह द्वार (मुख्य प्रवेश द्वार) पर ऋग्वेद, दक्षिणी द्वार पर यजुर्वेद, पश्चिमी द्वार पर सामवेद और उत्तरी द्वार पर अथर्ववेद का जाप किया जाता है.

इस उद्घाटन कार्यक्रम को देखने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उमड़ रहे हैं. 12वीं सदी के इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही ग्रांड रोड पर कतार में लग गए.

पांचटी (परिवर्तनकारी) पहल और नबीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन, मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना और प्रभारी पुलिस महानिदेशक अरुण सारंगी ने सोमवार को पुरी का दौरा किया और परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के लिए की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

पांडियन ने सोमवार शाम को जिला प्रशासन, मंदिर के वरिष्ठ सेवादारों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और 17 जनवरी के आयोजन की सफलता के लिए सभी से सहयोग मांगा.

जेना ने कहा कि श्री सेतु (पुल), श्री जगन्नाथ बल्लव पार्किंग, श्री मार्ग (सड़क) और अन्य परियोजनाएं लगभग तैयार हैं. राज्य के बाहर से आमंत्रित अतिथि मंगलवार से पुरी पहुंचने लगेंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न होटलों और अन्य सुविधा केंद्रों में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. मुख्य सचिव ने कहा कि उसी दिन मुख्यमंत्री की ओर से उद्घाटन किए जाने के बाद श्री सेतु को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

डीजीपी ने बताया कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

Sri Jagannath Temple Heritage Corridorपुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने कहा कि हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना के उद्घाटन के लिए पुलिस बल की 80 प्लाटून (एक प्लाटून में 30 पुलिसकर्मी शामिल हैं) तैनात की जाएंगी. उन्होंने कहा कि लगभग 100 पर्यवेक्षक अधिकारी, 250 उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाए जाएंगे.

चार स्तरीय सुरक्षा तैनाती होगी. डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा कि यातायात व्यवस्था से लेकर अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) की सुरक्षा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भक्तों के सुचारु दर्शन आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

उन्होंने कहा कि चार बम निरोधक दस्ते, तीन श्वान दस्ते और तोड़फोड़ निरोधक टीम को तैयार किया गया है ताकि संदिग्ध वस्तुओं की खोजबीन करने के साथ ही क्षेत्र की निगरानी की जा सके.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

800 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया कॉरिडोर

इस परियोजना के तहत 800 करोड़ रुपये की लागत से जगन्नाथ मंदिर की मेघनाद पचेरी (बाहरी दीवार) के चारों ओर विशाल गलियारों का निर्माण किया गया है और इससे श्रद्धालुओं को 12 वीं शताब्दी के मंदिर के सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन करने में मदद मिलेगी. यह तीर्थयात्रियों को सुविधाएं भी प्रदान करेगा और मंदिर और भक्तों की सुरक्षा को मजबूत करेगा. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह परियोजना पुरी को विश्व धरोहर शहर के रूप में बदलने के लिए 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली एक बड़ी पहल का एक हिस्सा है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

सरकार ने 17 जनवरी के लिए घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

ओडिशा सरकार ने पुरी में श्रीजगन्नाथ परिक्रमा परियोजना की शुरुआत के दिन 17 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. गलियारा परियोजना में पार्किंग स्थल, श्री सेतु, तीर्थस्थल केंद्र, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और उसके आसपास तीर्थयात्रियों की आवाजाही की सुविधा के लिए एक नयी सड़क, शौचालय, ‘क्लॉक रूम’ और आगंतुकों से जुड़ी अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का सीएम नवीन पटनायक करेंगे उद्घाटन, क्या है खास?

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुरी में जगन्नाथ मंदिर विरासत गलियारा परियोजना के उद्घाटन में लोगों की भागीदारी को सुगम बनाने के लिए इसकी घोषणा की है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने 17 जनवरी को समारोह में शामिल होने के लिए देशभर के 90 धार्मिक स्थलों और संस्थानों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है.

(भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या है 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं का प्लान?

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर, योगेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने क्या कहा, कितनी सीटें जीत रही BJP
प्रशांत किशोर, योगेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने क्या कहा, कितनी सीटें जीत रही BJP
Lok Sabha Elections 2024: सारे जहां से खर्चीला इंडिया का चुनाव! US भी छूटेगा पीछे, इस बार पानी की तरह बह जाएगी इतनी रकम
सारे जहां से खर्चीला इंडिया का चुनाव! US भी छूटेगा पीछे, इस बार पानी की तरह बह जाएगी इतनी रकम
IPL 2024: कैप्टन कूल vs किंग कोहली: बॉलीवुड में 'फैन वॉर', RCB vs CSK में कौन होगा 'विजेता'?
कैप्टन कूल vs किंग कोहली: बॉलीवुड में 'फैन वॉर', RCB vs CSK में कौन होगा 'विजेता'?
Ampere ने की अपने मैग्नस और रियो ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती, इतने सस्ते हुए दाम
Ampere ने की अपने मैग्नस और रियो ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती, इतने सस्ते हुए दाम
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Lok Sabha Election: CM Kejriwal पर Amit Shah का तगड़ा प्रहार | ABP News | BJP | Election 2024 |Swati Maliwal Assault Case: बदसलूकी मामले में सामने आया वीडियो  | ABP News | DelhiLok Sabha Election: Amit Shah ने बताया BJP को क्यों चाहिए 400 पार सीट? | ABP News | BJP |IPO Alert: Rulka Electricals IPO में निवेश से पहले जाने Details | Paisa Live

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Elections 2024: प्रशांत किशोर, योगेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने क्या कहा, कितनी सीटें जीत रही BJP
प्रशांत किशोर, योगेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने क्या कहा, कितनी सीटें जीत रही BJP
Lok Sabha Elections 2024: सारे जहां से खर्चीला इंडिया का चुनाव! US भी छूटेगा पीछे, इस बार पानी की तरह बह जाएगी इतनी रकम
सारे जहां से खर्चीला इंडिया का चुनाव! US भी छूटेगा पीछे, इस बार पानी की तरह बह जाएगी इतनी रकम
IPL 2024: कैप्टन कूल vs किंग कोहली: बॉलीवुड में 'फैन वॉर', RCB vs CSK में कौन होगा 'विजेता'?
कैप्टन कूल vs किंग कोहली: बॉलीवुड में 'फैन वॉर', RCB vs CSK में कौन होगा 'विजेता'?
Ampere ने की अपने मैग्नस और रियो ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती, इतने सस्ते हुए दाम
Ampere ने की अपने मैग्नस और रियो ली प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में कटौती, इतने सस्ते हुए दाम
Amazon Deal 2024: इन एयर कूलर्स से मिलेगी शिमला जैसी ठंडक, ऑफर में आधे से भी कम हुए दाम
इन एयर कूलर्स से मिलेगी शिमला जैसी ठंडक, ऑफर में आधे से भी कम हुए दाम
'सबको दिखाऊंगी 10 सेमी का ट्यूमर...', बिगड़ती हालत के बीच राखी सावंत ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट, बताया कब होगी सर्जरी
राखी सावंत ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, पेट में मिला 10 सेमी का ट्यूमर
Ice Breaker Ship: एक ऐसा जहाज जो बर्फ में बनाता है दूसरे शिपों के लिए रास्ता, जानिए कैसे करता है ये काम
एक ऐसा जहाज जो बर्फ में बनाता है दूसरे शिपों के लिए रास्ता, जानिए कैसे करता है ये काम
Endometriosis: क्या होती है एंडोमेट्रियोसिस बीमारी, शमिता शेट्टी ने हर महिला को क्यों दी इसकी जांच कराने की सलाह?
क्या होती है एंडोमेट्रियोसिस बीमारी, शमिता शेट्टी ने हर महिला को क्यों दी इसकी जांच कराने की सलाह?
Embed widget