Gujarat News: CM भूपेंद्र पटेल ने कहा उनकी सरकार में अनुभव की कमी, गलती होने पर थप्पड़ नहीं मारेगी जनता
Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का कहना है कि उनकी सरकार के पास अभी अनुभव की कमी है. ऐसे में अगर उनसे गलती होती है तो जनता उन्हें थप्पड़ नहीं मारेगी.

Gujarat News: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार के पास अभी अनुभव की कमी है और वह ऐसे में गलती कर सकती है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि लोग उसे बहुत कठोरता से नहीं आंकेंगे. पटेल ओमकारनाथ सामुदायिक सभागार में कोविड-19 योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सफलता का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता, बल्कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है.
पटेल ने कहा, 'हमारा पूरा मंत्रिमंडल नया है. इसमें जोश है. मुझे भरोसा है कि आप (गलतियां करने पर) हमें थप्पड़ नहीं मारेंगे. आप काम करने का सही तरीका बताएंगे और हमारी गलतियों को सुधारेंगे.'
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया था और उनमें विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया. गांधीनगर में गुजरात बीजेपी मुख्यालय 'कमलम' में जीत का जश्न मनाने के बाद, प्रदेश बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को ऐसी पार्टी बताया जो सिर्फ “गरजती है, बरसती नहीं” है और कहा कि "गुजरात में तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है".
इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Kheri Case: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर पुलिस ने चिपकाया नोटिस
Source: IOCL





















