उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से बही सड़कें, हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी पहुंचा नुकसान
मुनस्यारी के बलाती गांव मे बादल फटने से मुनस्यारी की बाजार और घरों में पानी घुस गया, तेज बहाव के चलते कई रास्ते बह गए. सेराघाट मे हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हो गया है.

पिथौरागढ़: उत्तराखण्ड के चीन से लगी सीमा में मॉनसून के दस्तक देते ही बादल फटने कि घटना सामने आई है. पिथौरागढ़ जिले के मदकोट के पास बादल फटने से बाजार और घरों में पानी घुस गया है. देर रात हुई इस घटना के बाद सेराघाट मे हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हो गया है. रविवार देर रात लगभग सवा एक बजे हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई.
मुनस्यारी तहसील में आज सभी स्कूल बंद
लोगों ने एक ड्सरे की मदद कर पानी के बहाव को किसी तरह घरों और दुकानों में घुसने से रोका. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने भारी बारिश को देखते हुए धारचूला और मुनस्यारी तहसील में आज सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे दिए हैं.
#WATCH: Cloudburst hit Munsiari's Balati in Pithoragarh this morning, dam of Seraghat Hydro Power Project was also damaged. No casualties have been reported. #Uttarakhand pic.twitter.com/YLyQWS2BRF
— ANI (@ANI) July 2, 2018
सेराघाट मे हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान
वहीं, पिथौरागढ़ ज़िले के मुनस्यारी तहसील में भी भारी बारीश से तबाही आ गई है. मुनस्यारी के बलाती गांव मे बादल फटने से मुनस्यारी की बाजार और घरों में पानी घुस गया, तेज बहाव के चलते कई रास्ते बह गए. सेराघाट मे हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हो गया है. प्रोजेक्ट का डैम भी कुछ जगहों से टूट गया है, जिससे वहां खड़े तीन वाहन सहित सड़क बह गई.
देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. राजस्थान के बीकानेर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और जम्मू कश्मीर में पुंछ समेत कई इलाकों में बारिश मुसीबत लेकर आई है. लोग बेहाल हैं, सड़कों पर भर गया है. जम्मू कश्मीर में नदियों में पानी का स्तर तो कम हुआ है, लेकिन लोगों में डर बरकरार है.कई शहरों में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बड़ा रखी हैं. अगर अगले दो तीन दिन लगातार बारिश होती है तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: 11 मौतों के पीछे तंत्रमंत्र का एंगल, घर से बरामद रजिस्टर में लिखा- ‘मोक्ष की प्राप्ति होगी’
महाराष्ट्र: धुले में बच्चा चोर गैंग की अफवाह के बाद 5 लोगों की पीट-पीट कर हत्या, 15 लोग हिरासत में
अफगानिस्तान में बम धमाके में 20 लोगों की मौत, 20 घायल, मरने वालों में सिख, हिंदू भी शामिल
GST का एक सालः जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहने वालों को बीजेपी का अनूठे अंदाज में जवाब
Source: IOCL























