Bhimrao Ambedkar Birthday Holiday: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर देशभर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, केन्द्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
14 अप्रैल को अब देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बारे में केन्द्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी घोषणा की गई है.

Bhimrao Ambedkar Birthday Holiday: देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल को अब देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस बारे में केन्द्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी घोषणा की गई है.
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में यह बताया गया कि परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 (1881 का 26) की धार 25 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस गुरुवार 14 अप्रैल 2022 को पूरे भारत में अवकाश घोषित करती है.
इसमें आगे बताया गया है कि इस मौके पर सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही केन्द्रीय सरकारी कार्यालय देशभर में बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP Foundation Day: महिलाओं की बात, कार्यकर्ताओं को मंत्र, परिवारवाद पर हमला, पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























