Caste Census: जातीय जनगणना पर क्या बोल गए चिराग पासवान, 'कांग्रेस ने बात की, मोदी सरकार ने...'
जातीय जनगणना पर चिराग पासवान ने पीएम मोदी को श्रेय दिया. उन्होंने कांग्रेस, राजद और सपा पर हमला बोला और केंद्र सरकार की घोषणा को “राजनीति नहीं, सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक सुधार” बताया.

Chirag Paswan On Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर देशभर में शुरू हुई बहस के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक फैसले का श्रेय देते हुए कहा कि सदियों से जिस फैसले को सिर्फ राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया, उसे लागू करने का साहस मोदी जी ने दिखाया है.
चिराग पासवान ने केंद्र सरकार की घोषणा को “राजनीति नहीं, सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक सुधार” बताया. उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता रामविलास पासवान राजनीति में आए थे, वे कहते थे 'पिछड़ा पावे 100 में 60'. वो सपना आज साकार होते दिख रहा है और ये इच्छाशक्ति सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. चिराग ने कहा कि दशकों से तमाम राजनीतिक दलों ने जातीय जनगणना को सिर्फ वोट बैंक की राजनीति तक सीमित रखा, लेकिन मोदी सरकार ने इसे नीति का हिस्सा बनाया.
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी उचित समय पर उचित निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 1, 2025
जो आज कहते हैं कि यह निर्णय उनके दबाव में लिया गया या चुनावी दृष्टिकोण से है—तो सोचिए, बिहार एक राज्य में चुनाव है, और आप राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना का फैसला लेंगे?
अगर यह फैसला… pic.twitter.com/7s2prLhsmC
कांग्रेस, RJD और सपा पर तीखा हमला
चिराग ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और समाजवादी पार्टी (सपा) को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इन दलों ने केवल जातीय जनगणना की बात की लेकिन कभी उसे लागू करने की हिम्मत नहीं दिखाई. आजादी के बाद सबसे लंबे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही, देश के अधिकतर राज्यों में उसकी सरकारें रहीं, लेकिन कभी सर्वे तक नहीं कराया गया. आज राहुल गांधी इसका श्रेय ले रहे हैं. अगर चाहते थे, तो अपनी सरकार में करवा लेते. उन्होंने कहा कि राजद और सपा जैसे दल, जो सामाजिक न्याय की राजनीति करते हैं, अपने शासनकाल में इसे लागू क्यों नहीं कर पाए?
इसका श्रेय सिर्फ PM मोदी को
चिराग़ पासवान ने कहा कि "इस फैसले का श्रेय किसी एक को जाता है, तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं. मैंने ज़रूर हर मंच से इसकी मांग उठाई, लेकिन इसे करने की हिम्मत मोदी जी ने दिखाई. ये वही नेतृत्व कर सकता है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की सोच रखता हो.
चुनावों की टाइमिंग पर चिराग पासवान का जवाब
चुनावों की टाइमिंग को लेकर उठे सवालों पर चिराग पासवान ने विपक्ष को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर जातीय जनगणना सिर्फ चुनावी फायदे के लिए होती तो इसे लोकसभा चुनाव से पहले कर लिया जाता. ये कदम देश की ज़रूरत है, और इसे इसे गंभीरता से उठाया गया है.उन्होंने कहा कि मोदी की कार्यशैली यही रही है, सही समय पर, सही निर्णय.
राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवाल कि इसकी टाइमलाइन क्या है? इस पर भी चिराग ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो समय लगता है वो लगेगा. किसी भी बड़ी प्रक्रिया में समय लगता है, इसका राजनीतिक इस्तेमाल करना ठीक नहीं. मोदी जी की कार्यशैली है कि काम पहले करते हैं, घोषणा बाद में.
आतंकी घटनाओं पर बोले चिराग पासवान
चिराग पासवान ने बयान के अंत में एक संवेदनशील मुद्दे को उठाया. उन्होंने हाल में हुई आतंकी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि जब देश में बड़ी आतंकी घटना हुई हो, जब कुछ परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हों, उस समय मिठाइयां बांटना, पटाखे जलाना क्या शोभा देता है?
बिहार की राजनीति में लौटने के संकेत
बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा कि इसका दूसरा मतलब न निकाला जाए. मेरा राजनीति में आने का मकसद ही बिहार की सेवा है. दिल्ली में भी बिहारियों के लिए लड़ रहा हूँ. लेकिन मेरा सपना है कि मैं बिहार वापस जाऊं और वहीं से अपने राज्य के लिए काम करूं.इस बयान से यह संकेत ज़रूर मिला कि चिराग पासवान निकट भविष्य में बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















