पाकिस्तान की साजिश नाकाम, BSF ने मार गिराया स्मगलर, 135 करोड़ की हेरोइन बरामद
जम्मू में कठुआ के हीरानगर सेक्टर में बुधवार तड़के बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत होने का अनुमान है.

जम्मू: पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया. बीएसएफ जवानों ने जम्मू में पाकिस्तान के एक स्मगलर को सीमा पर मार गिराया. इस स्मगलर के पास से 27 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 135 करोड़ रुपये लगाई जा रही है.
जम्मू में बीएसएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार से सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. न केवल पाकिस्तान के एक तस्कर को मार गिराया बल्कि 27 किलो हीरोइन भी बरामद की.
बीएसएफ ने तस्कर को भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा
अपने बयान में बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा है कि बुधवार तड़के सीमा पर तैनात जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ हलचल देखी. पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ये स्मगलर जैसे ही भारतीय सीमा में घुसे भारतीय जवानों ने उन्हें चेतावनी दी और उसके बाद उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग के बाद जब बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी के आसपास के इलाके को खंगाला तो हेरोइन के 27 पैकेट बीएसएफ के जवानों को मिले. बीएसएफ द्वारा बरामद की गई इस हीरोइन की खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 135 करोड़ है.
प्रवक्ता ने बताया कि 23 जनवरी को बीएसएफ को 150 मीटर की एक भूमिगत सुरंग का पता चला था, जिसे बीओपी पंसार क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ में मदद देने के लिए बनाया गया था.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान आतंकियों को देता है पनाह, आतंकवाद की मदद करने और बढ़ावा देने का ठहराया जाए जिम्मेदार: भारत
पाकिस्तान: इस्लामाबाद में सुबह सुबह भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























