Breaking News Live: जोशीमठ संकट पर उत्तराखंड सरकार ने कहा- फिलहाल लोगों को दी जाएगी डेढ़ लाख रुपये की मदद
Breaking News Live Updates 11th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Breaking News Live Updates 11th January' 2023: जोशीमठ में आज फिर होटल तोड़ने का काम शुरू हो सकता है. वहीं, भवन तोड़े जाने का जबरदस्त विरोध हो रहा है. दरवाजे पर लेटे लोग मुआवजे की मांग को लेकर भारी हंगामा कर रहे हैं. वहीं, जोशीमठ मुद्दे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई जो 13 जनवरी को होगी. आपदा पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
जोशीमठ में होटल तोड़ने को लेकर SDRF का बयान सामने आया है. उनकी ओर से कहा गया है कि, होटल मालिकों से बात की जा रही है. किसी निर्णय पर पहुंचने के बाद ही ध्वस्तीकरण होगा. इस बीच योग गुरु रामदेव ने जोशीमठ के लिए राहत सामग्री भेजी है. पतंजलि के ट्रकों के जरिए कंबल, राशन और जरूरत का सामान भेजा गया है.
ASI शंभु दयाल का हुआ अंतिम संस्करा
आरोपी के हमले में घायल दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभु दयाल ने अंतिम सांस ली. आला अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले ASI शंभु दयाल पंचतत्व में विलीन हो गए. एएसआई शंभु दयाल का राजस्थान स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
एएसआई शंभु दयाल पर अनीस नाम के आरोपी ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए थे जब वो उसे लेकर थाने आ रहे थे. इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें अनीस लगातार शंभु दयाल पर हमला कर रहा है.
देश में कोरोना पर लगा ब्रेक
भारत में कोरोना के प्रसार पर ब्रेक लगा है. पिछले 24 घंटे में महज 121 नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या भी घटकर हुई 2 हजार 319 हो गई है. भारत में XBB वेरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 8 हुई. उत्तराखंड में नया केस मिला है. गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी पॉजिटिव केस मिले हैं.
जोशीमठ संकट: हरिद्वारा के लोगों ने राहत सामग्री भेजी
उत्तराखंड: जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वारा के लोगों ने राहत सामग्री भेजी. हरिद्वार के नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल ने बताया कि, हमने विभिन्न व्यापारी से सामग्री एकत्रित कर 5 ट्रकों में करीब 2350 कंबल, 900 पैकेट राशन जिसमें 5-5 किलो आटा-चावल, 1 लीटर खाद्य तेल और अन्य सामग्री जोशीमठ भेज रहे हैं. मेडिकल सामान के लिए अलग वाहन तैयार किए जा रहे है.
FCI घोटाले मामले में CBI की 50 जगहों पर छापेमारी
FCI घोटाले मामले में हरियाणा, दिल्ली और पंजाब में सीबीआई की 50 जगहों पर छापेमारी चल रही है. साथ ही FCI के DG राजीव कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है और 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को अलग-अलग ठिकानों से केस से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.
Source: IOCL





















