Breaking News Live Update: बिहार में गठबंधन टूटा, NDA से अलग हुआ JDU
Breaking News LIVE Updates 9 August 2022: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर कोरोना मामले तक दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.

Background
Breaking News LIVE Updates 9 August 2022: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 40 दिन बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आज अपनी सरकार का कैबिनेट का विस्तार (Cabinet Expansion) करेंगे. राजभवन में सुबह 11 बजे राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) शिंदे गुट-बीजेपी गठबंधन के विधायकों (MLAs) को मंत्रीपद की शपथ दिलाएंगे. चर्चा है कि करीब 20 लोग मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं. अगले दौर का विस्तार कुछ समय बाद होगा.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि फ्लोरिडा (Florida) में उनके 'मार-ए-लागो' (Mar-A-Lago) आवास पर एफबीआई (FBI) एजेंटों द्वारा छापेमारी की. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क (Truth Social Network) पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "यह हमारे राष्ट्र के लिए काला समय है, क्योंकि मेरा खूबसूरत घर, फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो, पर वर्तमान में एफबीआई एजेंटों के एक बड़े समूह द्वारा घेराबंदी, छापेमारी और कब्जा कर लिया गया है."
देश में आज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं और इनके मुताबिक 79 दिनों से फ्यूल के दाम स्थिर हैं. ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 95 डॉलर प्रति बैरल से सस्ता हो रहा है पर देश में इसका असर पेट्रोल-डीजल के दाम पर नहीं देखा जा रहा है. आने वाले समय में भी पेट्रोल और डीजल के दाम नीचे आने की संभावना कम ही है क्योंकि OMCs के मुताबिक उन्हें प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर बड़ा नुकसान हो रहा है.
बिहार में गठबंधन टूटा. एनडीए से अलग हुआ जेडीयू
बिहार में गठबंधन टूटा. एनडीए से अलग हुआ जेडीयू
पीएम मोदी ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को दी बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी है.यह प्रशासनिक अनुभव और सुशासन के जुनून वाले लोगों की एक महान टीम है. मैं उन्हें राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
Congratulations to all those who took oath as Ministers in the Maharashtra Government today. This team is a great blend of administrative experience and the passion to deliver good governance. My best wishes to them for serving the people of the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2022
Source: IOCL






















