Gyanvapi Masjid LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार को होगी अगली सुनवाई, आज दो घंटे बहस चली
Breaking News LIVE: ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर एक बार फिर कोर्ट में सुनवाई हो रही है. कोर्ट रूम में दोनों तरफ के वकीलों की बहस हो रही है.

Background
Breaking News LIVE: मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद आज अपने 8 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पीएम मोदी इस खास मौके पर हैदराबाद और चेन्नई के दौरे पर होंगे. जहां वो कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. वहीं आज एक बार फिर कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होगी. इस पूरे मामले पर मुकदमा चलेगा या नहीं इस पर कोर्ट फैसला ले सकता है. दिनभर की ऐसी ही बड़ी खबरों की हर अपडेट आपको यहां मिलेगी.
आज मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलीलें, सोमवार को शुरुआत भी मुस्लिम पक्ष करेगा
सुनवाई के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज मुस्लिम पक्ष ने बहस शुरू की है. अभी उनकी बहस पूरी नहीं हो पाई है. सोमवार को 2 बजे मुस्लिम पक्ष की बहस जारी रहेगी. आज, मुस्लिम पक्ष ने हमारी याचिका के पैराग्राफ पढ़े और ये कहने की कोशिश की कि याचिका विचारणीय नहीं है. हमने हस्तक्षेप किया और अदालत को बताया कि हमारे पास विशिष्ट अधिकार हैं और सभी दलीलें दी गई हैं.
सोमवार को होगी अगली सुनवाई
ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. अब सोमवार को भी बहस जारी रहेगी. आज कोर्ट में दो घंटे बहस चली. मुस्लिम पक्ष की ओर से वकील अभय नाथ यादव और मुमताज ने दलीलें रखीं. इस दौरान हिंदू पक्ष के वकील भी अपनी बात कहते रहे. इसके बाद जिला जज ने 30 मई की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय कर दी. कोर्ट में दोनों पक्षों से 36 लोग मौजूद रहे. वहीं वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए मुस्लिम पक्ष ने कहा कि मामला सुनवाई के लायक ही नहीं है. शिवलिंग को लेकर अफवाह फैलाई गई, यहां शिवलिंग है ही नहीं. अफवाह से व्यवस्था पर असर पड़ रहा है.
Source: IOCL





















