Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा को मिला बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट का समर्थन, राहुल गांधी के साथ की पदयात्रा
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी ने तेलंगाना में अपनी यात्रा के सातवें दिन 1 नवंबर को हैदराबाद में प्रवेश किया था. आज यात्रा का तेलंगाना में आठवां दिन है.

Pooja Bhatt In Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों तेलंगाना में है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हैदराबाद शहर से आज की पदयात्रा शुरू की. इस यात्रा में आज एक्ट्रेस पूजा भट्ट भी शामिल हुईं. कांग्रेस ने भी ट्वीट कर पूजा भट्ट के यात्रा में शामिल होने वाली तस्वीर शेयर की है. इसमें लिखा है कि हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है. हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है.
भारत जोड़ो यात्रा में मंगलवार (1 नवंबर) को हैदराबाद विश्वविद्यालय के दिवंगत दलित छात्र रोहित वेमुला की मां भी शामिल हुईं थी. रोहित की मां राधिका वेमुला पदयात्रा में सुबह के वक्त जुड़ी थीं. यात्रा से लगातार लोगों के जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री पूजा राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पदयात्रा करते नजर आईं.
हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है...हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/TRkJIhlALt
— Congress (@INCIndia) November 2, 2022
तेलंगाना में यात्रा को आठ दिन
पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी प्रतिक्रिया के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ी यात्रा मंगलवार को हैदराबाद में प्रवेश कर गई थी. नारायणपेट, महबूबनगर और रंगारेड्डी जिलों को कवर करने के बाद, यात्रा ने तेलंगाना में अपनी यात्रा के सातवें दिन हैदराबाद में प्रवेश किया. आज यात्रा का तेलंगाना में आठवां दिन है.
तमाम लोग हो रहे यात्रा में शामिल
राहुल गांधी ने पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में मठ मंदिर से वॉकथॉन फिर से शुरू किया और बैंगलोर-हैदराबाद राजमार्ग के माध्यम से शहर में प्रवेश किया. कांग्रेस सांसद और तेलुगु राज्यों के यात्रा समन्वयक उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (CLP) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क, पूर्व सांसद मधु यास्खी गौड़ और अन्य नेताओं के साथ-साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























