BJP की पहली लिस्ट में केरल से 12 उम्मीदवार, ये हैं 4 बड़े नाम, 1 का PM मोदी से कनेक्शन
BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. केरल की 12 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

BJP Candidates First List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं और 47 युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
केरल से बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को तिरुवनंतपुरम सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर वहां से मौजूदा सांसद हैं. उस सीट से दिग्गज कम्युनिस्ट नेता पन्नियन रवींद्रन भी मैदान में हैं.
केरल से बीजेपी के उम्मीदवार
कासरगोड- एमएल अश्विनी
कण्णूर- सी रघुनाथ
वडकरा- प्रफुल्ल कृष्ण
कोजक्कोड- एमटी रमेश
मल्पुपुरम- अब्दुल सलाम
पोन्नानी- निवेदिता सुब्रमण्यन
पालक्कड- सी कृष्णकुमार
त्रिशूर- सुरेश गोपी
अलपुझा- शोभा सुरेंद्रन
पत्तनमतिट्टा- अनिल के एंटनी
अट्टिंगल- वी मुरलीधरम
तिरुवनंतपुरम- राजीव चंद्रशेखर
त्रिशूर से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश गोपी की बेटी की शादी में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. वहीं पत्तनमतिट्टा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल के एंटनी पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे हैं.
तिरुवनंतपुरम सीट पर होगी कड़ी टक्कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी केरल में दो अंकों की संख्या हासिल करने का लक्ष्य बना रही है, जहां फिलहाल पार्टी का कोई लोकसभा सांसद नहीं है. केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे राजीव चंद्रशेखर और पत्तनमतिट्टा सीट से चुनाव लड़े रहे अनिल एंटनी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़े रहे हैं.
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी साल 2023 में बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके पिता एके एंटनी ने अपने बेटे के फैसले का समर्थन नहीं किया था. अनिल एंटनी केरल कांग्रेस के डिजिटल मीडिया सेल के प्रमुख थे. उन्होंने पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर कांग्रेस के रुख की आलोचना की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























