भारत बंद: तेल के गणित के गड़बड़ ग्राफ पर फंसी बीजेपी, कांग्रेस ने किया ट्रोल
कल कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने भारत बंद का आयोजन किया था. ये आयोजन तेल की बढ़ती बेतहाशा कीमतों के खिलाफ था. इसी के जवाब में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने एक ट्वीट किया जिसमें वो तेल का गणित समझाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन विपक्ष पर हमला करने की मंशा से किया गया ये ट्वीट बीजेपी पर ही भारी पड़ गया.

नई दिल्ली: भारत बंद के दौरान कल बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ग्राफिक्स ट्वीट किया गया. कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कांग्रेस के नेतृत्व में 20 से ज़्यादा दलों के समर्थन वाले बंद ने शायद बीजेपी का उतना नुकसान नहीं किया, जितना तेल की कीमतों को लेकर किए गए इस ट्वीट ने किया.
तेल की कीमत की तुलना वाला ट्वीट सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हैंडल से जो ट्वीट किया गया था उसमें कांग्रेस की सरकार के दौरान तेल की जो कीमतें रही थीं, उनसे वर्तमान कीमत की तुलना की गई थी. इस तुलना में मनमोहन सरकार के कार्यकाल की एक तारीख 16 मई 2014 से वर्तामान कीमत की तुलना करने के लिए सरकार ने कल के पेट्रोल की कीमत को चुना.
Truth of hike in diesel prices! pic.twitter.com/gF7CWHeiti
— BJP (@BJP4India) September 10, 2018
जमकर हुई ट्वीट की ट्रोलिंग ऐसा करने के दौरान ग्राफिक्स से तो साफ नहीं था कि पार्टी का सोशल मीडिया चलाने वाले क्या करना चाह रहे हैं. क्योंकि 16 मई 2014 को जो कीमत थी वो 56.71 रुपए प्रति लीटर की थी. वहीं, बीजेपी के ट्वीट में कल तेल की कीमत 72.82 रुपए दिखाई गई. ऐसे में सामान्य नज़रों को तो 72.82 रुपए प्रति लीटर की कीमत 56.71 रुपए प्रति लीटर से ज़्यादा नज़र आ रही थी. लेकिन बीजेपी आईटी सेल इसे कम करके दिखा रहा था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इस ट्वीट की जमकर ट्रोलिंग हुई.
कांग्रेस ने ट्वीट 'सही' कर किया ट्रोल वहीं, कांग्रेस के आईटी सेल ने इस ट्वीट में 'सुधार' तो किया ही, साथ ही सरकार को ट्रोल करते हुए लिखा, "भारत के लोगों, इसलिए हम देश की अर्थव्यवस्था चलाने में बेहतर हैं और इसी वजह से आपको हमें जिताकर सत्ता में वापस लाना चाहिए." दरअसल, कांग्रेस ने इस ट्वीट में आखिरी टैब को ठीक करते हुए 72.82 रुपए प्रति लीटर की कीमत को 56.71 रुपए प्रति लीटर की कीमत से ऊपर कर दिया जिससे ये तुलना ठीक लग रही थी.
India, here’s why we are better at handling the economy and why you should vote us back to power. #MehangiPadiModisarkar#VoteForCongress pic.twitter.com/xaPm1tCKRc
— Congress (@INCIndia) September 10, 2018
विपक्षी को जवाबी ट्वीट पड़ा भारी ये ग्राफिक्स इस पर बनाया गया था कि दोनों सरकारों के दौरान कच्ची तेल की कीमतों की तुलना में पेट्रोल की कीमतें कितनी रहीं. पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ ही कल कांग्रेस ने देश भर में भारत बंद बुलाया था जिसे 20 से ज़्यादा दलों का समर्थन प्राप्त था. इस बंद का खासा असर देखने को मिला. इसी बंद के दबाव में सरकार ने विपक्ष को जवाब देने के लिए ये ट्वीट किया था, लेकिन उसे शायद ही पता होगा कि उसका एक ट्वीट उसकी ऐसी ट्रोलिंग का कारण बनेगा.
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । 12 राज्यों में दिखा भारत बंद का असर
Source: IOCL





















