खूनी खेल में बदला मामूली विवाद, पति ने डंबल से मार कर की पत्नी की हत्या, फिर खुद कर लिया सुसाइड
Bengaluru Murder Case: पुलिस के अनुसार दंपत्ति अक्सर घरेलू मामलों को लेकर बहस करते रहते थे. 16 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं.

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु में मामूली विवाद के कारण पत्नी-पत्नी के बीच का झगड़ा खूनी खेल में बदल गया. बेंगलुरु ग्रामीण जिले के विजयपुरा टाउन इलाके में एक संपत्ति की बिक्री को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि पति ने डंबल से मार-मार कर पत्नी की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.
दीवार पर पड़े थे खून के धब्बे
मृतक दंपत्ति की पहचान वेल्डर बसवाचारी और उनकी पत्नी सुमा (36) के रूप में हुई है. इस पूरे मामले की भनक तब लगी जब मंगलवार (27 मई 2025) को उनका 14 साल का बेटा स्कूल से घर लौटा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सुमा का शव बेडरूम में बिस्तर पर मिला और उनके सिर पर गंभीर चोटें थी. पुलिस के अनुसार बिस्तर पर पड़ी चादर, फर्श और दीवार पर खून के धब्बे पड़े थे और हमले में इस्तेमाल किया गया डंबल बिस्तर पर पड़ा था.
पत्नी की हत्या करने के बाद कर लिया सुसाइड
वेल्डर बसवाचारी का शव घर के हॉल में पाया गया. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि दंपत्ति अक्सर घरेलू मामलों को लेकर बहस करते रहते थे. उस दिन भी बच्चों को स्कूल भेजने के बाद दोनों में झगड़ा बढ़ गया. गुस्से में आकर पति ने कथित तौर पर पत्नी पर डंबल से हमला कर किया. जब उसे एहसास हुआ कि पत्नी मर चुकी है तो उसने खुद की जान ली.
16 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार संपत्ति के विवाद के कारण यह जानलेवा झगड़ा हुआ होगा. वेल्डर बसवाचारी ने 16 साल पहले सुमा से शादी करता था. इस दंपत्ति का एक और बेटा है जो 12 साल का है. कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में एक अन्य घटना में एक 32 वर्षीय शख्स ने आपसी विवाद के कारण 26 वर्षीय पत्नी की कथित तौर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कीर्ति के रूप में हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















