बंगाल BJP अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- TMC कार्यकर्ताओं ने अपना रास्ता नहीं बदला तो चमड़ी उधेड़ देंगे
दक्षिण 24 परगना जिले की सीमा से सटे शहर के दक्षिण-पश्चिम किनारे पर एक ‘‘चा चक्र’’ (चाय पर चर्चा) को संबोधित करते हुए घोष ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने टीएमसी पर पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है, सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं राजनीतिक पार्टी के नेताओं की जुबान भी अब फिसलनी शुरू हो गई है और ये नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे अपने तरीके ठीक करें वरना सड़कों पर उनकी 'चमड़ी उधेड़' दी जाएगी. वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बयान को ‘घटिया’ करार दिया और कहा कि मीडिया और राजनेताओं द्वारा उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए.
दिलीप घोष ने टीएमसी पर साधा निशाना
बता दें कि दक्षिण 24 परगना जिले की सीमा से सटे शहर के दक्षिण-पश्चिम किनारे पर एक ‘‘चा चक्र’’ (चाय पर चर्चा) को संबोधित करते हुए घोष ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे 'जय बांग्ला' जैसे नारे लगाते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी नेताओं को जय श्री राम के नारे से समस्या है. यह टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में तब्दील करने की साजिश है. टीएमसी ने इस इरादे से सीएए का विरोध किया है ताकि धार्मिक अल्पसंख्यकों को सताया जा सके...शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता नहीं मिल सकती.”
ये भी पढ़ें
जानिए नवंबर से अबतक 35 दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दामों में कितने रुपए का इजाफा हुआ
Source: IOCL





















