Karnataka: दक्षिण कन्नड़ जिले में मिला बजंरग दल के कार्यकर्ता का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
Karnataka News: मृतक की पहचान राजेश पुजारी एस (36) के रूप में हुई है, जो बंटवाल जिले के सजीपा का रहने वाला था.

Bajrang Dal activist found dead: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बजंरग दल के एक कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान राजेश पुजारी एस (36) के रूप में हुई है, जो बंटवाल तालुक के सजीपा का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, मृतक का शव गुरुवार (12 जनवरी) को दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में नेत्रावती नदी में मिला.
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने पनमंगलुरु के पुराने पुल पर एक लावारिस बाइक देखी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस को नेत्रावती नदी में एक शव मिला.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शव को नदी से निकालकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा. बता दें कि कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनावी मौसम में राज्य में कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ गए हैं.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर बढ़े हमले
हाल ही में शिवमोगा जिले के सागर कस्बे से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इन लोगों पर स्थानीय बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हमला करने का आरोप है. पिछले साल फरवरी में बेंगलुरु के शिवमोगा में एक बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद काफी बवाल हुआ था. मृतक की शवयात्रा के दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हिंसा भड़क गई थी. स्थिति ऐसी हो गई थी कि कई इलाकों में धारा 144 लागू करनी पड़ी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























