Operation Sindoor: 'घर में घुसकर मारा...', ऑपरेशन सिंदूर के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान को दे डाली चेतावनी
Dhirendra Krishna Shastri: पटना में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें ऑपरेशन सिंदूर में महिला नेतृत्व पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता है.

Dhirendra Krishna Shastri: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. भारत की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई. इसे लेकर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. पटना में उन्होंने कहा कि हमें देश की सेना पर गर्व है.
घर में घुसकर मारा- धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "हमने घर में घुसकर मारा है. हमें ऑपरेशन सिंदूर में महिला नेतृत्व पर गर्व है." 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वो हिंदुस्तान में भी खतरे में हैं, जहां पर उनकी आबादी 80 फीसदी है. उन्होंने कहा, "पहलगाम में जो घटना हुई, वो इस सदी की सबसे कि निंदनीय घटना है. इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का कभी नहीं हो सकता है. इस घटना ने हृदय को झकझोर दिया और मन को तोड़ दिया है."
'पाकिस्तान सुधर नहीं सकता'
उन्होंने कहा था, "इस घटना ने हमें पुन:विचार करने पर छोड़ दिया है. हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए, पाकिस्तान सुधर नहीं सकता." ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर धीरेंद्र शास्त्री ने 11 मई को पाकिस्तान को बिगड़ैल औलाद करार देते हुए कहा कि वह कभी नहीं सुधरेगा. उन्होंने कहा, कुत्ते की पूंछ को कितनी भी सीधी कर लो, वह हमेशा टेढ़ी ही रहती है. यही हाल पाकिस्तान का है. पाकिस्तान हर समझौते के बाद सीजफायर का उल्लंघन करता है. उस पर भरोसा करना बेकार है."
भारत को PoK अपने अधीन लाना चाहिए
उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आए, वरना भारत कड़ा जवाब देगा. उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय सेना से आह्वान किया कि यह पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत में शामिल करने का सबसे उपयुक्त समय है. उन्होंने कहा, ठकेवल मिसाइल दागने से काम नहीं चलेगा. भारत को पीओके को अपने अधीन लाना चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए." (इनपुट एजेंसी के साथ)
ये भी पढ़ें : Operation Sindoor: गोल्डन टेंपल में एयर डिफेंस गन लगाने की सेना को दी गई थी मंजूरी? मुख्य ग्रंथी ने बताया दावे का सच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















