एक्सप्लोरर

पति आज तक नहीं लौटे, बेटे को गोली मार दी..., 34 सालों से अतीक से लड़ रहीं सूरजकली की कहानी

अतीक के आतंक से सताये कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी अतीक के गुर्गों के डर में जी रहे हैं. इन्हीं पीड़ितों में से एक हैं सूरजकली. वह पिछले 34 साल से माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों से लोहा लेती आई है.

अतीक अहमद... प्रयागराज की सड़कों पर पिछले चार दशकों से लोगों के बीच भय का दूसरा नाम बना हुआ था. हालांकि, 15 अप्रैल की रात लगभग पौने ग्यारह बजे कुछ ऐसा हुआ, जिसने 40 साल की दहशत को चुटकियों में खत्म कर दिया. दरअसल, मीडियाकर्मी का भेष धारण कर पहुंचे तीन बंदूकधारियों ने 22 सेकेंड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. 

पुलिस हिरासत में हुई इस हत्या के बाद एक तरफ जहां राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ उसके अतीक अहमद आतंक से पीड़ित जनता को अब भी सुकून नहीं मिल पाया है. भले ही लोगों को अतीक से छुटकारा मिल चुका है, मगर उसके गुर्गों की दहशत अभी भी बरकरार है. 

अतीक अहमद के आतंक से सताये कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी अतीक के गुर्गों के डर में जी रहे हैं. इन्हीं पीड़ितों में से एक हैं सूरजकली. दरअसल सूरजकली पिछले 34 साल से माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों से लोहा लेती आई है. उन्होंने अतीक की मौत पर कहा, 'भले ही अतीक मर गया हो, लेकिन उसके गुर्गे तो अभी भी हैं, इसलिए सरकार उन्हें और उनके परिवार वालों को सुरक्षा दे.' 

बता दें कि सूरजकली वही महिला हैं जिनके करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए कभी अतीक ने उसके पति का अपहरण कर लिया था और तब से सूरजकली का पति कहां है किसी को नहीं पता. 

दिल दहला देने वाली है सूरजकली की कहानी

सूरजकली अपने पति बृजमोहन कुशवाहा के साथ प्रयागराज के झलवा में रहती थी. उनके पास 12.5 बीघे की जमीन थी. जब इस क्षेत्र का विकास हुआ तो इस जमीन की कीमत बढ़ गई और इसका दाम करोड़ों में पहुंच गया. उस वक्त सूरजकली के पति बृजमोहन कुशवाहा अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद से ट्रैक्टर किराये पर लेकर खेती किया करते थे. ये वो समय था जब अतीक प्रयागराज के अंदर अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन गया था.

अतीक के गिरोह के लोग पैसे कमाने के लिए विवादित जमीनों पर अवैध कब्जा करते और उसे बेच दिया करते थे. अतीक बृजमोहन कुशवाहा के उसी 12 बीघा जमीन को हथियाने के फिराक में लग गया. उसने उस जमीन को कम दाम में बेचने का प्रस्ताव रखा. बृजमोहन नहीं माने को उनके परिवार पर हमला किया गया लेकिन बृजमोहन भी अपने फैसले पर अड़े रहें. 

साल 1989 की बात है एक दिन बृजमोहन अपने घर से निकले और फिर कभी वापस नहीं लौट पाएं. किसी को नहीं पता चल पाया कि बृजमोहन कहां गए, उनका क्या हुआ. इस बीच अतीक अहमद विधायक बन गया था. विधायक बनने के बाद भी उसने उस जमीन का पीछा नहीं छोड़ा और एक दिन बृजमोहन की पत्नी सूरजकली को कहा कि वह उस को जमीन भूल जाय. 

भाई को लगाया गया करेंट

अतीक ने कहा कि वह उसके परिवार का पूरा खर्च खुद उठाएगा. इस ऑफर से सूरजकली को समझ आ गया था कि उनके पति को अतीक अहमद ने ही गायब कराया है. सूरजकली अपने पति को इंसाफ दिलाने थाने गईं. वहां पूरी बात बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

थाने में मौजूद पुलिस वालों ने सूरजकली को आश्वासन दिया कि वह बृजमोहन को ढूंढ लेंगे. लेकिन सूरजकली यहां रुकने वाली कहां थी, वह अतीक अहमद के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ती रहीं, लेकिन इतने सालों तक संघर्ष करने के बाद भी न उन्हें अपने पति बृजमोहन मिले और न ही बाहुबली नेता अतीक के खिलाफ कार्रवाई हुई. सुरजकली को चुप कराने के लिए उनके भाई को भी करंट तक लगाया गया. 

साल 1991 में पहली बार सूरजकली एफआईआर करवाने में सफल हुई. मगर उस वक्त भी अतीक पर लगे आरोप निराधार साबित हुए और साल 2001 में मामले को बंद कर दिया गया. एक बार फिर साल 2007 में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो अतीक अहमद पर कार्रवाई की गई. कहा जाता है कि इस मामले में लखनऊ में अतीक की गिरफ्तारी भी हुई थी.

सूरजकली की इस लड़ाई में बेटा भी हुआ शामिल 

यह लड़ाई हर बीतते साल के साथ तेज होती जा रही थी. अब इस लड़ाई में सूरजकली अकेली नहीं थी बल्कि उसका बेटा भी उसके साथ था. दरअसल सूरजकली का बेटा बड़ा हुआ तो वह भी अपनी जमीन बचाने के लिए और पिता की खोजबीन की लड़ाई लड़ने लगा. 

साल 2016 में उसे गोली मार दी गई. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान भी अतीक अहमद धमकी देता था. उस वजह से उसे वहां से भागना भी पड़ा था. अतीक के गिरोह के लोगों ने सूरजकली के घर पहुंचकर कई बार उसे धमकाया, लेकिन उस महिला ने न कभी हार नहीं मानी और न ही कभी अतीक की शर्तें मानने के लिए तैयार हुई.

सूरजकली ने कहा, "मैं पिछले कई सालों से कचहरी, तहसील और थाने में प्रार्थना पत्र लेकर जाती थी, लेकिन कोई सुनवाई होती नहीं थी. अतीक के नाम पर कोई भी अधिकारी सुनना नहीं चाहता था. मुझ पर और हमारे घर पर पिछले 30 सालों में 7 बार हमला हो चुका है, हमें सैकड़ों बार धमकियां दी गईं लेकिन मैं टूटी नहीं और अतीक से आज भी लड़ रही हूं."

न्याय की मांग 

शनिवार को जब अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई तब सूरजकली ने सरकार से मांग की है उसे न्याय दिलाया जाए. 35 सालों से वो अपनी अरबों की पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए लड़ रही है.  इसके साथ ही उन्होंने अतीक के गिरोह के खतरे को बताते हुए परिवार वालों को सुरक्षा देने की मांग की है. 

ऐसी ही एक लड़ाई पुष्पा ने भी लड़ी है 

सुरजकली की 34 साल की लड़ाई की तरह ही दूसरी कहानी है प्रयागराज की पुष्पा सिंह की. प्रयागराज के ही कसारी-मसारी इलाके में पुष्पा और उसके पति का 22 वर्ग फुट जमीन थी और उस जमीन उन्होंने एक छोटा सा कमरा भी बनवाया था. पुष्पा के पति उत्तर प्रदेश एग्रो में नौकरी करते थे.

कुछ सालों तक इस घर में रहने के बाद पुष्पा के पति का तबादला कानपुर में हो गया. तबादले के बाद पूरा परिवार कानपुर रहने लगा और जब वह साल 2007 में कसारी मसारी वापस आए तो उन्हें पता चला कि उनका मकान तुड़वाकर उस जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. और कब्जा करने वाला था विधायक अतीक अहमद. 

इस अवैध कब्जे के खिलाफ पुष्पा और उसका पति धूमनगंज थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचा. लेकिन शिकायत नहीं दर्ज की गई. इस मामले को दर्ज करवाने के लिए पुष्पा के परिवार ने कई चक्कर लगाए लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई. पुष्पा के पिता ने इस बात अवैध कब्जे की शिकायत कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी की. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. लगातार कोशिशों के बाद इस मामले की एसडीएम और पुलिस अधीक्षक जांच करने आए.  इस मामले में एफआईआर हुई लेकिन मामला दबा रहा. अभी साल 2021 में कोर्ट से समन आया. तब से वह तीन बार गवाही हो चुकी है.

अतीक अहमद पर थे 100 से ज्यादा मुकदमे

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या 15 अप्रैल को कर दी गई. दोनों की हत्या ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. इस राज्य में पहले भी पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर सवाल उठ चुके हैं और कई बार विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा भी है. 

लेकिन अतीक अहमद कोई आम बाहुबली या नेता नहीं था. उसके खिलाफ कई मामले चल रहे थे. इस हत्या से पहले उसे साबरमती जेल में रखा गया था और उनके खिलाफ MPMLA अदालत में 50 से ज्यादा मामलों पर सुनवाई चल रही थी. ये सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाती थी.

अतीक अहमद का नाम उन चंद नेताओं में आता है जिसने अपराध की दुनिया से बाहर आकर राजनीति में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि यूपी की राजनीति में भी अतीक की छवि बाहुबली नेता की ही रही थी और अपने बाहुबली अंदाज के कारण वह कई बार सुर्ख़ियों में रहा था.

अतीक अहमद पर 100 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. प्रयागराज के अभियोजन अधिकारियों के अनुसार पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के खिलाफ साल 1996 से अब तक 50 मुकदमे विचाराधीन थे.

इसके अलावा वह बहुजन समाज पार्टी विधायक राजू पाल ही हत्या के मुख्य अभियुक्त था. इस मामले में अब तक सीबीआई जांच कर रही है. वहीं 28 मार्च 2022 को प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट ने उसे साल 2006 किए गए उमेश पाल का अपहरण करने के आरोप में दोषी पाया था और उम्र कैद की सजा भी सुनाई थी.

20 सालों में 1,888 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की एक रिपोर्ट की मानें तो हमारे देश में पिछले 20 सालों में 1,888 लोगों की पुलिस हिरासत में मौत हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इन मामलों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ 893 केस दर्ज किए गए और 358 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर हुई. हालांकि सिर्फ 26 पुलिसकर्मियों को सजा दी गई.

उत्तर प्रदेश में 5 साल में पुलिस कस्टडी में 41 की मौत

आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2017 से 2022 तक यानी पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में पुलिस कस्टडी में 41 लोगों की हत्या हो चुकी है. लोकसभा में गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार साल 2017 में 10 लोगों की मौत हुई, साल 2018 में 12 लोगों की पुलिस कस्टडी के दौरान मौत हुई, साल 2019 में 3, 2020 में 8 और 2021 में 8 लोगों की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Weather Forecast: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMDB पर मिली इतनी रेटिंग, कार्तिक आर्यन का चला जादू
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMDB पर मिली इतनी रेटिंग
T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
Advertisement
metaverse

वीडियोज

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जलबोर्ड दफ्तर में परेशान लोगों ने की तोड़फोड़NEET Row: NEET परीक्षा में धांधली को लेकर विस्फोटक बड़ा खुलासा, आरोपियों का बड़ा कबूलनामाDelhi Water Crisis:  दिल्ली में पानी की किल्लत, लोगों का फूटा गुस्सा | CM KejriwalDelhi Water Crisis: आसमान से बरस रही आग पानी के लिए राजधानी  परेशान है | CM Kejriwal

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Weather Forecast: अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में हो सकती तूफान के साथ तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
महाराष्ट्र: 48 वोट से जीत वाली सीट पर बढ़ा बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'EVM से जुड़ा था रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल'
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMDB पर मिली इतनी रेटिंग, कार्तिक आर्यन का चला जादू
चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन की धांसू कमाई, IMDB पर मिली इतनी रेटिंग
T20 WC 2024: यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
यह पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे निचला स्तर है, इससे नीचे नहीं गिर सकता... पाक ऑलराउंडर ने कह डाली बड़ी बात
Nigerian President: इस देश में महंगाई ने तोड़ा 28 साल का रिकॉर्ड, काबू पाने के लिए राष्ट्रपति ने बदल दिया राष्ट्रगान
इस देश में महंगाई ने तोड़ा 28 साल का रिकॉर्ड, काबू पाने के लिए राष्ट्रपति ने बदल दिया राष्ट्रगान
OnePlus ला रहा Nord सीरीज का बेहतरीन फोन, फीचर्स धांसू और बजट में भी रहेगा फिट
OnePlus ला रहा Nord सीरीज का बेहतरीन फोन, फीचर्स धांसू और बजट में भी रहेगा फिट
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से कर लें डाउनलोड
Amit Shah Meeting: कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल
कश्मीर में आतंकी हमलों के बाद एक्शन में सरकार, अमित शाह कर रहे हाई-लेवल मीटिंग, NSA-सेना प्रमुख भी शामिल
Embed widget