उप चुनाव नतीजे: पांच में 3 सीटों पर बीजेपी की जीत, बंगाल में टीएमसी, TN में दिनाकरण की जीत
बीजेपी ने यूपी की सिकंदरा विधानसभा सीट सहित अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली सीटों पर जीत दर्ज की है. तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर सीट पर दिनाकरन ने बाज़ी मारी है तो पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर टीएमसी का परचम लहराया.

नई दिल्ली: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए खुशियां लेकर आई हैं. पांच में से तीन सीटों पर बीजेपी की जीत दर्ज की है तो पश्चिम बंगाल की एक सीट पर सत्ताधारी टीएमसी ने कामयाबी हासिल की है, जबकि तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार दिनाकरण ने बाज़ी मारी है.
बीजेपी ने यूपी की सिकंदरा विधानसभा सीट सहित अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लीकाबाली सीटों पर जीत दर्ज की है. तमिलनाडु की राधाकृष्णनगर सीट पर दिनाकरण ने बाज़ी मारी है तो पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर टीएमसी का परचम लहराया.
यूपी के नतीजे
यूपी की कानपुर देहात सिकंदरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 11861 वोट से हराया.
इस जीत पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल को विजय की हार्दिक बधाई दी. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सभी मतदाताओं का ह्रदय से आभार किया.
बीजेपी विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन के बाद 21 दिसंबर को कानपुर देहात की सिाकंदरा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.
तमिलनाडु के नतीजे

तमिलनाडु के रामाकृष्णनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में AIDMK के विरोधी गुट के नेता टी टी वी दिनाकरण ने जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही दिनाकरण ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की सीट रहे इस निर्वाचन क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया है.
इस नतीजे की खास बात ये रही है कि बीजेपी के उम्मीदवार को नोटा से भी कम वोट मिले हैं.
जीत के बाद दिनाकरण मरीना बीच पर पार्टी के दिग्गजों दिवंगत एम जी रामचंद्रन (पार्टी संस्थापक) और जयललिता के स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने समाधि पर नमन किया.
इस जीत के बाद दिनाकरण ने कहा कि पलानीस्वामी सरकार तीन महीने में गिर जाएगी.
जयललिता 2015 के उपचुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव में आर के नगर से जीती थीं.
अरुणाचल प्रदेश के नतीजे
अरूणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
इस तरह 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अब भाजपा के 49 विधायक हो गये हैं. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) के नौ, कांग्रेस का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक है.
पाक्के कसांग सीट पर भाजपा के बी.आर वाघे ने 475 वोटों के कम अंतर से जीत दर्ज करके कांग्रेस के अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और पूर्व उपमुख्यमंत्री कामेंग डोलो को पराजित किया.
लिकाबली सीट पर भाजपा के कार्दो नेयिगयोर ने पीपीए के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुमके रिबा को 305 मतों से हराकर जीत दर्ज की.
कांग्रेस उम्मीदवार मोदाम दिनी को केवल 362 मत मिले.केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने उपचुनावों में जीत के लिए भाजपा सदस्यों को बधाई दी है.
पश्चिम बंगाल के नतीजे

पश्चिम बंगाल में सबांग विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी गीता रानी भुनिया ने माकपा से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीता मंडल को हराया.
गीता रानी भुनिया ने 64,192 मतों से जीत दर्ज की.
इस सीट पर बीजेपी की अंतरा भट्टाचार्य को तीसरा स्थान मिला. लेकिन कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही, जबकि ये सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में ही थी.
ये सीट कांग्रेस नेता मानस भुनिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. मानस भुनिया की पत्नी हैं गीता रानी भुनिया.
Source: IOCL























