'विधानसभा है, न की थियेटर...', असदुद्दीन ओवैसी ने महिलाओं पर बयान को लेकर नीतीश कुमार को घेरा
Nitish Kumar: बिहार में जनसंख्या को कंट्रोल करने में शिक्षित महिलाओं के महत्व वाले नीतीश कुमार के बयान पर हंगामा हो गया. इस पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

Nitish Kumar Remarks On Women: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह इस तरह की टिप्पणी करके महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को मैसेज दे रहे हैं.
ओवैसी ने कहा, "विधानसभा एक पवित्र स्थान है, न कि कोई सिनेमा थियेटर है, जहां लोग उस फिल्म को देखने आ रहे, जिसे एडल्ट सार्टिफिकेट दिया गया है. वह रोड पर नहीं बैठे थे, जो ऐसा बयान दिया."
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक AIMIM ने कहा, "उन्हें (नीतीश कुमार) यह समझना चाहिए कि वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने जो भाषा इस्तेमाल की वह अभद्र थी. उन्हें कम से कम इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वहां बोल रहे हैं."
महिलाओं के शिक्षित होने से जनसंख्या हुई नियंत्रित
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि महिलाओं के शिक्षित होने से राज्य में जनसंख्या को कंट्रोल करने में मदद मिली है.
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने के कारण शादी के बाद जब पुरुष अपनी पत्नी से संबंध बनाने को कहता है तो अब महिलाएं उन्हें ऐसा करने से रोक लेती है, जिससे बिहार की जनसंख्या नियंत्रित हो गई है.
महिला आयोग ने बयान को बताया भद्दा मजाक
उनके बयान के बाद विवाद हो गया और वह चौरतरफा घिर गए. उनके बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार (8 नवंबर 2023) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का बयान भद्दे मजाक की तरह है. उनके डॉयलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे.
इतना ही नहीं महिला आयोग ने स्पीकर से मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने मांग भी कर डाली. दूसरी ओर बीजेपी ने भी उनकी आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
नीतीश कुमार ने मांगी माफी
अपने बयान पर मचे हंगामे के मद्देनजर नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "हमने महिला के विकास के लिए काम किया. हम महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं. अगर मैंने कुछ गलत कहा और किसी को मेरी बात गलत लगी तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मैं अपना बयान वापस लेता हूं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























