Uniform Civil Code: 'मुसलमानों को ठिकाने लगाना है इसलिए UCC लगाना है...', मोदी सरकार पर ओवैसी का हमला
Asaduddin Owaisi: मोदी सरकार पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान भटकाने के लिए UCC की बात की जा रही है.

Asaduddin Owaisi on UCC: देश में इस वक्त यूनीफॉर्म सिविल कोड पर काफी चर्चा हो रही है. संसद के शीतकालीन सत्र में इसको लेकर बीजेपी के एक सांसद की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया गया है. इस मामले पर अब AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
ओवैसी के मुताबिक, यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. ओवैसी ने कहा, "महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान बंटाने के लिए मोदी सरकार इस तरह की बातें कर रही है." ओवैसी ने आरोप लगाया कि मुसलमानों को ठिकाने लगाने के लिए यूनीफॉर्म सिविल कोड लाने की बात कही जा रही है.
4 शादियों पर ओवैसी की दलील
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में ओवैसी से जब 4 शादियों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "ये लोग लिव इन रिलेशनशिप को मंजूरी देते हैं. इसमें कितनी शादियां होती हैं." उन्होंने कहा कि वे 4 शादियों को जायज मानते हैं. ओवैसी ने कहा, "कुरान में लिखा गया है कि यदि आप दूसरी शादी करते हैं तो आपको हर चीज से इंसाफ करना होगा. यदि कोई ऐसा करता है तो वह उसकी पत्नी हो रही है. उसके बच्चे को प्रॉपर्टी में पूरा हक मिलेगा. लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में किसको हक मिलता है."
कांग्रेस-केजरीवाल पर किया वार
गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, "गुजरात में कांग्रेस या केजरीवाल ने अपनी सभा में कितने मुसलमानों को अपने बगल में बैठाया था." ओवैसी ने कहा, "देश में लड़ाई यह हो गई है कि मोदी से बड़ा हिंदू कौन है? यह लोग UCC पर कुछ नहीं बोलेंगे. जाकिया जाफरी की बात नहीं करेंगे, इनको बस मुस्लिम वोटों से ही मतलब है. अब्दुल तो बस दरी बिछाता रहेगा"
राहुल गांधी पर कसा तंज
AIMIM चीफ ओवैसी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस गुजरात में क्या कर रही थी? उन्होंने आगे कहा, "आपका नेता पूरे भारत में पैदल-पैदल फिर रहा है, उस पर भी हमारी जिम्मेदारी तय होगी क्या? बाबा बनकर फिर रहे हैं वो. किसी ने अच्छा कहा है कि इनको हिमाचल न बुलाए, वरना वहां भी हार जाते."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























