राजस्थान सरकार ने गाय की सुरक्षा के लिए शराब पर बढ़ाया 20% सरचार्ज
आपको बात दें कि बीते दो सालों में राजस्थान सरकार ने अलग-अलग सरचार्ज लगाकर गोपालन के लिए लगभग 895 करोड़ रुपए इक्ट्ठा किए हैं.

जयपुर: गाय की सुरक्षा के नाम पर राजस्थान सरकार ने एक अभूतपूर्व कदम उठाया है. इसी के नाम पर राज्य सरकार ने शराब पर 20% सरचार्ज लगा दिया है. ये टैक्स देसी से लेकर विदेशी समेत तमाम तरह की शराबों पर लागू होगा. ये टैक्स उन तमाम लोगों को देना पड़ेगा जिन्होंने राजस्थान वैट एक्ट 2003 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया है. 23 जुलाई 2018 से ये टैक्स लागू होगा. राज्य सरकार ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने ये कदम तब उठाया जब केंद्र सरकार ने अपने आपदा राहत कोष से राजस्थान को गाय के लिए दिए जाने वाले फंड में 90% कटौती कर दी. एक अधिकारी ने कहा कि सूखे से प्रभावित इलाकों में 1,682 गोशालाएं हैं जिनमें छह लाख के करीब गायों को रखा गया है. जब से केंद्र सरकार ने फंड में 90% की कटौती की है तब से गायों की देखभाल करना बेहद मुश्किल हो गया है.
According to a government notification dated June 22, 20% surcharge has been levied on liquor from June 23 in Rajasthan in order to protect cows.
— ANI (@ANI) June 25, 2018
आपको बात दें कि बीते दो सालों में राजस्थान सरकार ने अलग-अलग टैक्स लगाकर गोपालन के लिए लगभग 895 करोड़ रुपए इक्ट्ठा किए हैं. सरचार्ज वो चार्ज होता है जो पहले से लग रहे टैक्स पर लगता है. यानी, मान लें कि अगर शराब पर पहले से 10% टैक्स लग रहा है और इस पर अगर 20% सरचार्ज लगाया गया है तो कुल टैक्स 12% हो जाएगा. सरचार्ज पूरी राशि पर नहीं बल्कि पहले से लग रहे टैक्स पर लगता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























