आंध्र प्रदेश: चित्तूर के डेरी प्लांट में गैस लीक होने से 14 मजदूर बेहोश, तीन की हालत गंभीर
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में गैस लीक होने के कारण 14 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से 3 मजदूरों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है.

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में गैस लीक होने खबर सामने आई है. यह घटना चित्तूर के एक डेरी प्लांट में हुई है. जहां गैस लीक होने के कारण 14 मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से 3 मजदूरों की हालत अभी बेहद गंभीर बताई जा रही है.
गैस रिसाव से 14 मजदूर चपेट में आए
चित्तूर के कलेक्टर नारायण भारत गुप्ता का कहना है कि 'डेरी में गैस के रिसाव होने के कारण वहां काम कर रहे 14 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. गैस लाक होने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराए गए मजदूरों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.'
14 labourers who were working at the dairy have been shifted to hospital, of them 3 are serious but stable. Tomorrow ground level situation will be reviewed by Industries Dept General Manager & fire department officials: Dr Narayan Bharat Gupta, Chittoor Dist Collector https://t.co/BaWUkq5Cy8 pic.twitter.com/2MizgkaJnl
— ANI (@ANI) August 20, 2020
चंद्रबाबू नायडू के बेटे ने जताई चिंता
डेरी में गैस के रिसाव के मामले में टीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नारा ने चिंता जताते हुए ट्वीट किया है. उनका कहना है कि 'चित्तूर के डेरी प्लांट से गैस लीक होने का कारण 12 से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं इस हादसे से लगभग 25 लोग प्रभावित हुए हैं. जितने भी लोग इस घटना में प्रभावित हुए हैं उनका बेहतर इलाज किया जाना चाहिए.'
पहले भी हुई गैस लीक की घटना
बता दें कि इससे पहले भी आंध्र प्रदेश में गैस लीक की घटना हो चुकी है. इसी साल 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के एक प्लांट में गैस लीक हुई थी. जिसके कारण गैस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हुई थी.
इसे भी देखेंः
Coronavirus: महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 14492 नए केस
2 सितंबर को होगी आईटी संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक, फेसबुक के अधिकारी रखेंगे अपनी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























