जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 6 आतंकी ढेर
एक अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया. मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज तड़के सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में ब्रिजबिहारा में छह आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुबह करीब 6 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी. एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सेकीपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा, "जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों के छिपे होने के ठिकानों के पास पहुंचे, वैसे ही आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी."
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "इस अभियान में छह आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है." मारे गए सभी आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे.एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
Exchange of fire between Security force and #terrorists at #Bijbehara District #Anantnag. Security forces on Job. Details will follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 23, 2018
20 नवंबर को ही शोपियां जिले के एक गांव में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान भारतीय सेना का एक पैरा कमांडो भी शहीद हो गया था. जबकि मुठभेड़ के बाद प्रदर्शनकरियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में चार नागरिक घायल हो गए थे.
Source: IOCL





















